पति-पत्नी के झगड़े में गयी दुधमुंहे बच्चे की जान
लखीसराय : जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के तेतरहाट गांव के एक घर में गुरुवार को पति-पत्नी के झगड़े में एक दुधमुंहे बच्चे की जान चली गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तेतरहाट पुलिस को दी. पुलिस ने बच्चे के पिता को हिरासत में ले लिया है. हालांकि बाद में परिजन बच्चे […]
लखीसराय : जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के तेतरहाट गांव के एक घर में गुरुवार को पति-पत्नी के झगड़े में एक दुधमुंहे बच्चे की जान चली गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तेतरहाट पुलिस को दी. पुलिस ने बच्चे के पिता को हिरासत में ले लिया है. हालांकि बाद में परिजन बच्चे की गलती से गिर जाने से मौत होने की बात कह रहे थे,
लेकिन पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तेतरहाट निवासी चानो साव का पुत्र संजीत साव गुरुवार को किसी बात पर अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा. इसी दौरान दोनों के बीच बच्चा गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
ग्रामीण सूत्रों के अनुसार संजीत नशे का आदि है, जिस वजह से उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ तथा गुस्से में संजीत के हाथ से ही बच्चा नीचे गिर गया. इस संबंध में तेतरहाट थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पहले संजीत के परिजन ही संजीत पर अपने बच्चे को पटक देने की सूचना दी, लेकिन बाद में परिजन पति-पत्नी के बीच झगड़े में बच्चे के गिर जाने से मौत होने की बात कह रहे हैं.