बालगुदर मोड़ से अशोकधाम तक रहेगी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था

लखीसराय : आगामी 17 जुलाई से शुरू हो रहे पवित्र श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर गुरुवार को अशोक धाम मंदिर परिसर में इंद्रदमऩेश्वर महादेव ट्रस्ट की बैठक ट्रस्ट के पदेन अध्यक्ष सह जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अनुमंडलाधिकारी सह ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मुरली प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 6:35 AM

लखीसराय : आगामी 17 जुलाई से शुरू हो रहे पवित्र श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर गुरुवार को अशोक धाम मंदिर परिसर में इंद्रदमऩेश्वर महादेव ट्रस्ट की बैठक ट्रस्ट के पदेन अध्यक्ष सह जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अनुमंडलाधिकारी सह ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मुरली प्रसाद सिंह, एएसपी मनीष कुमार, अंचलाधिकारी रमेश कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार, ट्रस्ट के सचिव डॉ श्याम सुंदर प्रसाद सिंह आदि उपस्थित रहे.

बैठक में प्रत्येक वर्ष शिवभक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रस्ट के सदस्यों ने इस बार पूर्व से अधिक व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था करने की बात कही गयी. बैठक में श्रावण महीने में शिवभक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने की बात कही गयी.
वहीं मंदिर के पूर्वी गेट से अंदर आने की सुविधा बंद करने का निर्देश दिया गया. महिला और पुरुष दोनों ही दक्षिणी गेट से मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे तथा वहीं बैरिकेडिंग शुरू होगी. यह भी सुनिश्चित करने के प्रयास किये जाये कि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं होने पाये.
बैठक में व्यापक स्तर पर इन बातों का प्रचार करने का प्रयास किये जाने पर बल दिया गया कि कोई भी महिला व पुरुष कीमती सामान लेकर मंदिर के गर्भगृह में न जायें. इसके साथ ही डीएम ने सावन महीने के सोमवार को बालुगदर मोड़ से सभी वाहनों का मंदिर की ओर प्रवेश वर्जित करने का निर्देश देने के साथ ही कहा कि इस दौरान वृद्ध व लाचार लोगों को एनएच 80 स्थित बालगुदर मोड़ से मंदिर तक लाने के लिए ट्रस्ट की ओर से ऑटो की व्यवस्था की जायेगी.
बैठक में कहा गया कि बालगुदर मोड़ से मंदिर परिसर तक स्ट्रीट लाइन लगाने की योजना है, जिसे 17 जुलाई तक संपन्न कर देने की योजना है. वहीं डीएम ने आइटी मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा कि रविवार और सोमवार को अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सीसीटीवी की मॉनीटरिंग लगातार कराने की व्यवस्था करे.
वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेला के दौरान सादे वर्दी में महिला व पुरुष पुलिस बल की भी व्यवस्था रहेगी, जिससे किसी भी तरह की बात होने पर उसे संभाला जा सके तथा असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा सके. बैठक में वेद विद्यालय के निर्माण की भी सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक के बाद सभी पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर का मुआयना करते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था पर चर्चा की.
वहीं मेले के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद इसकी तैयारी के लेकर आगे सोमवार को डीएम के कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया जायेगा. बैठक में वरीय उपसमाहर्ता विकास कुमार तिवारी, अविनाश कुमार के अलावा ट्रस्ट के सदस्य डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, मनोरंजन कुमार पप्पू, शशि वाला भदानी, श्याम सुंदर टिब्रेवाल, विजय कुमार बांका, ओम प्रकाश ड्रोलिया, सीताराम सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version