चोरी की हो रही घटनाओं से पुलिस पर उठ रहे सवाल
लखीसराय : इन दिनों चोरों के आतंक की वजह से पुलिस पर ही सवालिया निशान लगने लगे हैं. दो दिनों में चोरों ने जहां दो थाना क्षेत्र हलसी व कवैया के तीन जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, वहीं रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के स्वर्ण दुकान में रविवार की रात चोरी का […]
लखीसराय : इन दिनों चोरों के आतंक की वजह से पुलिस पर ही सवालिया निशान लगने लगे हैं. दो दिनों में चोरों ने जहां दो थाना क्षेत्र हलसी व कवैया के तीन जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, वहीं रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के स्वर्ण दुकान में रविवार की रात चोरी का प्रयास किया, जहां चोरी करने में असफल रहे चोरों का एक लुंगी के छूट जाने से पुलिस उक्त दिशा में चोरों को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया है.
शनिवार को हलसी थाना क्षेत्र के दो स्वर्ण दुकानों में चोरी कर चोरों ने लगभग आठ लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया था वहीं शनिवार की रात को ही कवैया थाना क्षेत्र 24 वार्ड में एक घर में सेंधमारी कर लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ किया था. जिले में बढ़ रही चोरी की घटना को देखते हुए एसपी सुशील कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को इस दिशा में सतर्क करते हुए चोरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
इस संबंध में एसपी श्री कुमार ने बताया कि पुलिस को चोरों के संबंध में कुछ इनपुट मिला है, जिसके आधार पर पुलिस काम कर रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं एसपी ने बम प्रकरण के मामले में कहा कि उसपर भी पुलिस जांच कर रही है.
दो अलग-अलग जगहों पर मारपीट में महिला सहित दो जख्मी
सूर्यगढ़ा. पुलिस अंचल सूर्यगढ़ा में सोमवार को दो अलग जगहों मारपीट में महिला सहित दो लोग जख्मी हो गये. घायल का इलाज सूर्यगढ़ा पीएचसी में किया गया. पीरीबाजार में मारपीट में संतोष कुमार की पत्नी 22 वर्षीया अनीता देवी जख्मी हो गये जबकि नवघरा महादलित टोला में मारपीट में बेचन राम का पुत्र 18 वर्षीय बंटी कुमार जख्मी हो गया.