पहली बारिश में ही शहर की अधिकांश सड़कें हुईं जलमग्न
लखीसराय : मॉनसून की बारिश जहां किसानों के लिए खुशी की सौगात लेकर आयी है, वहीं कई जगहों पर सड़कों की जर्जर स्थिति की वजह से लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बन रही है. गांव की हालत को तो छोड़ ही दें शहर में भी सड़कों की दयनीय स्थिति की वजह से बरसात […]
लखीसराय : मॉनसून की बारिश जहां किसानों के लिए खुशी की सौगात लेकर आयी है, वहीं कई जगहों पर सड़कों की जर्जर स्थिति की वजह से लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बन रही है.
गांव की हालत को तो छोड़ ही दें शहर में भी सड़कों की दयनीय स्थिति की वजह से बरसात के दिनों में लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. लोगों के अनुसार मुख्यमंत्री के पक्की गली नली योजना का सही तरीके से पालन नहीं होने की वजह से कई जगहों पर सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी दिखाई दे रही है.
शहर के नया बाजार कवैया रोड हो या फिर विद्यापीठ चौक से रेहुआ जाने वाली सड़क का हाल सभी जगह जल जमाव की वजह से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. रेहुआ रोड में तो बालिका विद्यापीठ, लाल इंटरनेशनल, विवेकानंद एंग्लो वैदिक स्कूल सहित कई अन्य स्कूलों में आने जाने वाले बच्चों के साथ-साथ राहगीरों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
इस दौरान बगल से कोई वाहन गुजर जाये, तो लोगों के कपड़े खराब होना तय है. वहीं कवैया रोड से गुजरने वाले लोगों ने बताया कि सड़क पर ही आसपास के लोगों के द्वारा घरों का गंदा पानी बहाये जाने से स्थिति और भी नारकीय हो गयी है. कवैया रोड में नाला निर्माण काफी समय से लंबित होने से बिना बरसात के भी ऐसी स्थिति देखने को मिलती रही है.
इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा नाला निर्माण में बार-बार रूकावटें पैदा करने की वजह से नाला निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है. इसके साथ ही शहर के हृदयस्थली पचना रोड की जर्जर अवस्था की वजह से पूरा रोड कीचड़मय व जलमग्न बना हुआ है, जबकि इस रोड में अनेकों दुकानें तथा प्रसिद्ध सिन्हा पॉली क्लिनिक है, जहां लोगों का आवागमन हमेशा लगा रहता है.
रुक-रूक कर हो रही बारिश से मौसम हुआ सुहाना
जिले में एक सप्ताह पूर्व भीषण गर्मी एवं हीट वेब एवं डोभा पोखर के साथ धरती में दरार पड़ने से आमलोग बच्चे के साथ-साथ किसानों काफी परेशान थे. शुक्रवार से मॉनसून ने एकाएक करवट ली, जिससे जिले में बारिश रूक रूककर होती रही. जो सोमवार तक जारी है.
जिससे तापमान में एकाएक गिरावट आयी है. वहीं दरार फटी गांव ग्रामीण में दरार फटी डोभा पोखर में पानी जमा होने लगा और खेत जोतने लायक बन गया. साथ ही पानी का लेयर भी धीरे-धीरे ऊपर आने लगा, जिससे लोगों में काफी खुशी है तो अधिक बारिश से लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है.