लखीसराय : पड़ोसी जिला जमुई एवं लखीसराय के दंत चिकित्सकों ने सोमवार को शहर के नया बाजार स्थित होटल कृष्णा में एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता डॉ अजय कुमार ने की. बैठक में दोनों के जिला के दंत चिकित्सकों ने सर्वसम्मति से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में शामिल होने का निर्णय लेने के साथ ही एसोसिएशन की नयी शाखा का गठन भी किया गया.
इस संबंध में डॉ अरुण कुमार ने बताया कि बैठक में शाखा के विभिन्न पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया, जिसमें अध्यक्ष के रूप में डॉ भरत चौधरी, सचिव डॉ निरंजन कुमार, उपाध्यक्ष डॉ गणेश गौरव, उप सचिव डॉ पवन कुमार, एडिटर जनरल डॉ अरुण कुमार, ट्रेजरर डॉ अमिता को रखा गया है. बैठक में दोनों जिला के लगभग 30 से अधिक चिकित्सक उपस्थित हुए, जिसमें डॉ रानी साह, डॉ ललन कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ संगीता कुमारी, डॉ नीरज भूषण, डॉ चंदन कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ मनीष कुमार, डॉ प्राची प्रिया, डॉ ब्रजेंदु, डॉ मनीष चंद्रा, डॉ संगीता कुमारी आदि उपस्थित थीं.
