विकास आयुक्त ने दिया राइस मिलर्स पर कार्रवाई करने के निर्देश

लखीसराय : सूबे के विकास आयुक्त ने मंगलवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के सभी आरोपी राइस मिलर्स के विरुद्ध अविलंब विभागीय कार्रवाई करने की हिदायत दी है. विदित हो कि लखीसराय जिले में कुल 21 आरोपी राइस मिलर्स हैं, जिन पर धान अधिप्राप्ति एवं चावल आपूर्ति के मामलों में गड़बड़ी के आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 4:11 AM

लखीसराय : सूबे के विकास आयुक्त ने मंगलवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के सभी आरोपी राइस मिलर्स के विरुद्ध अविलंब विभागीय कार्रवाई करने की हिदायत दी है. विदित हो कि लखीसराय जिले में कुल 21 आरोपी राइस मिलर्स हैं, जिन पर धान अधिप्राप्ति एवं चावल आपूर्ति के मामलों में गड़बड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उन पर सर्टिफिकेट केस दर्ज करने अथवा निर्धारित सरकारी राशि की वसूली किये जाने की हिदायत दी गयी.

इस बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान समाहरणालय स्थित एनआइसी कक्ष में मौजूद जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित डीएम एसएफसी प्रह्लाद प्रसाद ने राज्य के विकास आयुक्त को इस बाबत में कृत विभागीय प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराया जिस पर उन्होंने संतोष प्रकट किया.

Next Article

Exit mobile version