लगातार बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी, शहर में जलजमाव
लखीसराय : जिले में आधी रात से जमकर बारिश हुई जिससे खेतों में नमी भरपूर मात्रा में हुई, तो शहर के नगर पंचायत एवं परिषद कीचड़ में तब्दील हो गया और मौसम सुहाना तो बना लेकिन शहर के लोगों की परेशानी बढ़ गयी. चार रोज से जिले में रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है, […]
लखीसराय : जिले में आधी रात से जमकर बारिश हुई जिससे खेतों में नमी भरपूर मात्रा में हुई, तो शहर के नगर पंचायत एवं परिषद कीचड़ में तब्दील हो गया और मौसम सुहाना तो बना लेकिन शहर के लोगों की परेशानी बढ़ गयी. चार रोज से जिले में रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण खेतों में नमी तो आयी हैं लेकिन शहर के गली-कूचों में जलजमाव व सब्जी मंडी में कीचड़ भर गया है. बड़हिया स्टेशन पथ झील में तब्दील हो गया है, जिससे शहरवासियों की परेशानी बढ़ी तो किसानों में खुशी का माहौल कायम है.
प्लास्टिक चप्पल-जूते की बिक्री बढ़ी
चार दिनों से मॉनसून के एक्टिव होने व बारिश होने से बरसाती जूता-चप्पलों की बिक्री काफी बढ़ गयी है. जिले के सभी जूता- चप्पल की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है.
बोले टाल एवं दियारा के किसान
खुटहा के राकेश कुमार, विपिन कुमार, संजय कुमार ने कहा कि मॉनसून की बारिश नहीं पड़ने से काफी परेशान थे कि भदई फसल कैसे होगा. मक्का ओदा सूखा में होता है, लेकिन विलंब से बारिश हुई जिससे यह बारिश काम में आ गया. वहीं टाल के किसान उमेश महतो, गिरीश मेहता, राजीव कुमार ने बताया कि मॉनसून विलंब से आयी लेकिन बारिश पड़ने से लगी सब्जी में जान आयी. इन लोगों ने कहा कि बारिश पड़ने से खेत में नमी आने से जोताई भी होगा नहीं तो जोताई असंभव हो जाता और टाल जंगल में तब्दील हो जाता और रबी फसल होना असंभव हो जाता. बारिश ने किसानों का जीवन संभालने का काम कर रहा है.
बोले नगर वासियों
अरविंद कुमार, अशोक कुमार, सच्चिदानंद सिंह, सुराज कुमार, संजय कुमार आदि ने बताया बारिश पड़ने से बाजार एवं सब्जी मंडी कीचड़ में तब्दील हो जाने से परेशानी बढ़ी, वहीं स्टेशन जाने वाले पथ नीचे रहने से जलजमाव होकर झील में तब्दील बन जाने से स्टेशन रेल यात्रियों को जाने में और कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
किसानों में खुशहाली का माहौल कायम
लखीसराय. मंगलवार की दोपहर से जिले के किऊल नदी में बरसाती पानी के गिरना शुरू हो गया है. इससे जिलेवासियों में सुखाड़ व पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों में काफी हद तक सुकून महसूस किया जा रहा है. इस बीच मंगलवार की रात्रि भी जिले भर में झमाझम बारिश जारी है.
इससे किसानों में बेहद खुशी का माहौल देखा जा रहा है, जबकि अन्य लोगों को जलजमाव की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है . लगभग नगर से डगर तक जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने लगी है. शायद मुख्यमंत्री सात निश्चिय योजना के तहत् बनने वाली गली-नली योजनाओं का भी खुलकर पोल खोल रखा है. इस दौरान जिले भर में जहरीले कीड़े-मकोड़े एवं सांप-बिच्छुओं के प्रकोप बढ़ने लगे हैं.