profilePicture

जांच के दौरान बिना सूचना छह शिक्षक मिले अनुपस्थित

पोठिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित +2 प्रोजेक्ट आज़ाद उच्च विद्यालय पोठिया का औचक निरीक्षण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह एमडीएम प्रभारी किशनगंज शिव शंकर मिस्त्री नेसोमवार को किया. जहां विद्यालय में नामांकित 598 छात्र/ छात्रओं में महज 82 छात्र/छात्राएं ही उपस्थित थे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 4:23 AM

पोठिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित +2 प्रोजेक्ट आज़ाद उच्च विद्यालय पोठिया का औचक निरीक्षण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह एमडीएम प्रभारी किशनगंज शिव शंकर मिस्त्री नेसोमवार को किया. जहां विद्यालय में नामांकित 598 छात्र/ छात्रओं में महज 82 छात्र/छात्राएं ही उपस्थित थे.

सभी छात्रों को एक ही साथ एक ही रूम में बैठाकर पढ़ाया जा रहा था. यह देख वो बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि स्कूल में दर्जन भर शिक्षक होने के बाद भी सेक्शन बना कर नहीं पढ़ाया जा रहा है क्यों. वकुल 22 शिक्षकों में 6 शिक्षक बिना किसी सूचना के विद्यालय से गायब थे, जिनकी हाजिरी उन्होंने काट दी़ विद्यालय में गंदगी का अम्बार देख कर प्रधानाध्यापक मुस्ताक अहमद को फटकार लगाया.
उनके द्वारा लगातार तीन घंटे तक सभी पंजियों का निरीक्षण किया गया. अनुपस्थित शिक्षकों में ललन कुमार, संजय कुमार, राजकुमार मोदी, कुमारी रानी, मो फारूक आलम तथा संतोष कुमार सिंह शामिल हैं. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि काफी अनियमितता मिली है. प्रधानाध्यापक को जरूरी निर्देश दे दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version