16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय : किऊल नदी में नाव पलटी, पांच लोग लापता, तीन के शव मिले

50 से अधिक लोग सवार थे नाव पर, जा रहे थे दियारा लखीसराय : जिले के पिपरिया प्रखंड सह सूर्यगढ़ा थाने की सैदपुरा पंचायत के चननिया गांव स्थित किऊल नदी बुधवार की अहले सुबह 50 लोगों से भरी एक नाव के पलट गयी, जिससे सभी नदी में डूब गये. इनमें से अधिकतर लोग तैर कर […]

50 से अधिक लोग सवार थे नाव पर, जा रहे थे दियारा

लखीसराय : जिले के पिपरिया प्रखंड सह सूर्यगढ़ा थाने की सैदपुरा पंचायत के चननिया गांव स्थित किऊल नदी बुधवार की अहले सुबह 50 लोगों से भरी एक नाव के पलट गयी, जिससे सभी नदी में डूब गये. इनमें से अधिकतर लोग तैर कर बाहर निकले.

इनमें से पांच लोग लापता हो गये. लापता पांच लोगों में से तीन चननिया निवासी मनोज साव की 40 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी, मंचुन यादव की 24 वर्षीया बेटी निशा कुमारी एवं सर्जन राम के 19 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के शव बरामद कर लिये गये. वहीं, मंटू यादव की 19 वर्षीया पुत्री अनिता कुमारी तथा सर्जन राम की 19 वर्षीया पुत्री सुधा कुमारी का पता नहीं चला है.

हादसे में बचकर निकले तीन लोगों की तबीयत खराब हो गयी है, जिनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की अहले सुबह 5:30 बजे चंदनिया गांव के कसोई घाट से 50 से अधिक लोग नाव से किऊल व हरूहर नदी पार कर दियारे की ओर जा रहे थे. नदी के बीच में नाव असंतुलित हो पलट गयी. भागलपुर से एसडीआरएफ की दो टीमें शवों की खोज में लगी रहीं.

अधिकतर तैर कर निकले, डूबनेवालों में अधिकतर महिलाएं

क्षमता से अधिक लोग थे नाव पर सवार

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार नाव पर 40-50 लोग सवार थे, लेकिन सूत्रों की माने तो नाव पर 80 व्यक्ति सवार थे. वहीं, नाव की क्षमता 40 लोगों को ही ले जाने की थी. इसके अलावा नाव में पूर्व से ही पानी भरे होने की वजह से नाव पानी के तेज बहाव में असंतुलित हो गयी और पलट गयी.

मंगलवार की रात से नदी में बढ़ा था पानी

मंगलवार की रात से किऊल व हरूहर नदियों में पानी बढ़ गया था. इतना ही नहीं बताया जाता है कि चननिया कसोई घाट पर तीन नाव रहा करता था. इसमें से एक नाव मंगलवार की रात ही बह कर दूर चला गया था. दूसरी एक नाव की मरम्मत होनी थी. इस वजह से बचे एक नाव से ही ग्रामीण सवार होकर दियारा सब्जी तोड़ने के लिए जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें