नशाखुरानी गिरोह का भंडाफोड़ गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
लखीसराय : झाझा आरपीएफ के सहायक कमांडेंट अमित गुंजन के निर्देश पर रविवार की देर शाम 15028 डाउन मौर्य एक्सप्रेस में सर्च अभियान चलाते हुए आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने नशा खुरानी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. सर्च अभियान में किऊल आरपीएफ निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता, किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष […]
लखीसराय : झाझा आरपीएफ के सहायक कमांडेंट अमित गुंजन के निर्देश पर रविवार की देर शाम 15028 डाउन मौर्य एक्सप्रेस में सर्च अभियान चलाते हुए आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने नशा खुरानी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. सर्च अभियान में किऊल आरपीएफ
निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता, किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, मोकामा आरपीएफ निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, जीआरपी बरौनी के धनंजय कुमार ने अपनी-अपनी टीम के साथ 15028 डाउन मौर्य एक्सप्रेस में नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया.
अभियान के दौरान आरपीएफ व जीआरपी की टीम हथिदह जंक्शन पर मौर्य एक्सप्रेस में चढ़ी एवं बड़हिया स्टेशन के समीप पांच लोगों को टीम के सदस्यों ने संदिग्ध अवस्था में बैठा पाया, जिनसे पूछताछ के बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया तथा तलाशी के दौरान सभी के पास से बेहोश करने वाला एटिभान टेबलेट बरामद किया गया.
इस संबंध में किऊल आरपीएफ निरीक्षक श्री गुप्ता ने बताया कि चानन के बंशीपुर रामनगर निवासी राजेश कुमार, रोहित कुमार, राजकुमार यादव, पचना रोड लखीसराय निवासी अभिषेक कुमार एवं किऊल बस्ती निवासी डबलू मंडल को नशाखुरानी एवं ट्रेन लूट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि यह गिरोह बरौनी से झाझा एवं जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर नशा खुरानी को लेकर काफी सक्रिय है.