9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उन्नयन योजना के तहत स्मार्ट क्लास का उद्घाटन, डीइओ ने कहा – उन्नयन योजना वरदान

हलसी/लखीसराय : बिहार में चलायी जा रही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए नव प्रयोग उन्नयन योजना जो माध्यमिक शिक्षा के लिए महत्वाकांक्षी योजना है को लेकर मंगलवार को जिले के हलसी प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय हलसी में के प्रांगण में समारोहपूर्वक उन्नयन स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया. समारोह को दीप प्रज्वलित कर जिला शिक्षा […]

हलसी/लखीसराय : बिहार में चलायी जा रही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए नव प्रयोग उन्नयन योजना जो माध्यमिक शिक्षा के लिए महत्वाकांक्षी योजना है को लेकर मंगलवार को जिले के हलसी प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय हलसी में के प्रांगण में समारोहपूर्वक उन्नयन स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया. समारोह को दीप प्रज्वलित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी के द्वारा किया गया.

इस दौरान विद्यालय सभागार को सुसज्जजित कर बड़ा सा एलईडी स्क्रीन लगाया गया. वहीं साधनसेवी ने बच्चों को प्रोग्राम को चलाने एवं उसका लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं मास्टर ट्रेनर के रूप में राज कुमार, कुमार अमरेंद्र एवं रवि कुमार मौजूद थे.
मौके पर डीइओ ने अपने संबोध में कहा कि बच्चों के लिए यह योजना वरदान साबित होगा. विद्यालय प्रधान रामानुज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में जो भी योजना आयी है उसका विद्यालय में सदुपयोग किया जायेगा.
मौके पर सुमन कुमार, ललन कुमार सिंह, निरंजन कुमार, मकेश्वर राम, पवन कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाकर स्वागत किया गया. इस दौरान मध्य विद्यालय कैंदी एवं प्राथमिक विद्यालय पूर्वी गिद्धा का भी डीइओ द्वारा निरीक्षण किया गया.
दूसरी ओर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कृत उच्च विद्यालय हसनपुर में माध्यमिक वर्ग के विद्यालयी बच्चों के बीच स्मार्ट क्लास का विधिवत् शुभारंभ कर उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने स्कूली बच्चों के बीच बतौर शिक्षिका के रुप में उन्हे गुणात्मक शिक्षा ग्रहण करने के प्रति प्रेरित भी किया. मौके पर विद्यालय प्रधान सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें