राज मिस्त्री से 50 हजार की छिनतई
लखीसराय : शहर के वार्ड संख्या 6 स्थित धर्मरायचक ललित भवन के प्रांगण में धर्मरायचक मुहल्ले के ही चांद साव राज मिस्त्री से सोमवार की रात दो युवा अपराधियों ने 50 हजार रुपये छीन लिये. इस संबंध में चांद साव एवं कनाडा में रहने वाली महिला सह संजीव कुमार भारद्वाज की पत्नी रत्ना भारद्वाज ने […]
लखीसराय : शहर के वार्ड संख्या 6 स्थित धर्मरायचक ललित भवन के प्रांगण में धर्मरायचक मुहल्ले के ही चांद साव राज मिस्त्री से सोमवार की रात दो युवा अपराधियों ने 50 हजार रुपये छीन लिये. इस संबंध में चांद साव एवं कनाडा में रहने वाली महिला सह संजीव कुमार भारद्वाज की पत्नी रत्ना भारद्वाज ने थाना पहुंचकर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
चांद साव ने कहा कि सोमवार की रात साढ़े नौ बजे कनाडा में रहने वाली रत्ना भारद्वाज के मकान निर्माण को लेकर उनसे 50 हजार रुपया लिया था. उसी वक्त स्व़ अर्णव बिहार के पुत्र राहुल कुमार एवं चिंटू सिंह आया और उसे जबरन खींच कर बाउंड्री में ले गया एवं हथियार के बल पर 50 हजार रुपये छीन लिया.
इसके साथ ही ही उक्त दोनों ने मारपीट भी की. इधर, रत्ना भारद्वाज ने कहा कि वे कनाडा की सिटीजनशिप हैं. घटना को लेकर वह काफी भयभीत हैं. उन्होंने भारतीय पुलिस के साथ-साथ कनाडा की पुलिस से भी अपनी जान माल की सुरक्षा की मांग की है.