लखीसराय : मिशन चंद्रयान की टीम में बड़हिया का सोनू भी, इसरो में है वैज्ञानिक, फूस की झोंपड़ी में गुजारा है छात्र जीवन
सोनू इसरो में है वैज्ञानिक, फूस की झोंपड़ी में गुजारा है छात्र जीवन लखीसराय : चंद्रयान-दो मिशन की टीम में लखीसराय जिले के बड़हिया ने भी कदमताल किया है. इस मिशन की टीम में बड़हिया के इंद टोला निवासी ललन सिंह के पुत्र सोनू भी शामिल हैं. सोनू आइआइटी करने के बाद वैज्ञानिक बना. फिलहाल […]
सोनू इसरो में है वैज्ञानिक, फूस की झोंपड़ी में गुजारा है छात्र जीवन
लखीसराय : चंद्रयान-दो मिशन की टीम में लखीसराय जिले के बड़हिया ने भी कदमताल किया है. इस मिशन की टीम में बड़हिया के इंद टोला निवासी ललन सिंह के पुत्र सोनू भी शामिल हैं.
सोनू आइआइटी करने के बाद वैज्ञानिक बना. फिलहाल वह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान इसरो में वैज्ञानिक पद पर कार्यरत हैं. देश के इस मिशन मून में वैज्ञानिकों की टीम में योगदान दिया है. सोनू का बचपन गरीबी में बीता.
रहने को फूस से बनी झोंपड़ी थी, लेकिन पढ़ने की उसमें ललक थी. उसकी प्रारंभिक शिक्षा बड़हिया में हुए जबकि 12वी बालिका विद्यापीठ से किया. इसके बाद आइआइटी मेंस एवं डब्लूबी मेंस प्रतियोगिता में सफल हुआ. बाद में जाधवपुर यूनिवर्सिटी बंगाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की और इसरो में बतौर वैज्ञानिक सेवा दे रहे हैं.
किसान है सोनू के पिता ललन सिंह
सोनू के पिता ललन सिंह किसान और माता संजू देवी गृहिणी हैं. ललन सिंह एवं माता संजू देवी ने कहा कि सोनू पर हमें गर्व है. यह हमारे लिए एक अकल्पनीय सपने की तरह था, हमने कभी ऐसी कल्पना नहीं की थी कि हमारा बेटा देश के इतने बड़े संस्थान में कार्य करेगा. सोनू के पिता को बेटे की सफलता पर नाज है.