प्रतिभा सम्मान समारोह में सोनू के माता पिता को सम्मानित करना सराहनीय कदम

लखीसराय : लायंस क्लब में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बड़हिया के लाल इसरो वैज्ञानिक सोनू की माता संजू देवी व पिता ललन सिंह को जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, एसडीओ, डीसीएलआर एवं डीइओ के हाथों प्रभात खबर के मोमेंटो देकर जो सम्मानित किया जिसे लोगों ने ऐतिहासिक कहा. जिसकी चर्चा जिले के हर चौक-चौराहों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2019 6:39 AM

लखीसराय : लायंस क्लब में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बड़हिया के लाल इसरो वैज्ञानिक सोनू की माता संजू देवी व पिता ललन सिंह को जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, एसडीओ, डीसीएलआर एवं डीइओ के हाथों प्रभात खबर के मोमेंटो देकर जो सम्मानित किया जिसे लोगों ने ऐतिहासिक कहा.

जिसकी चर्चा जिले के हर चौक-चौराहों पर हो रही है और कह रहे हैं कि गुदरी में लाल छिपा था जिसको प्रभात खबर ने निकालने का काम किया. उससे भी ज्यादा सम्मान समारोह में सोनू के माता-पिता को स्वयं संपादक जीवेश रंजन ने मंच पर बैठाया और पदाधिकारियों से सम्मानित कराया वह ऐतिहासिक कदम था.
सूर्यगढ़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक ने कहा कि प्रभात खबर ने सर्वप्रथम मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर के युवा पीढ़ी में स्पर्धा दौर लगातार जिला में ला रहे थे, लेकिन इसबार इसरो में वैज्ञानिक सोनू के माता-पिता संजू देवी व ललन सिंह को जो सम्मानित करने का जो काम किया वह ऐतिहासिक कदम है. जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नूनू सिंह ने कहा जो काम हम लोगों को करना चाहिए वह काम प्रभात खबर ने किया, इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम ही होगा.
अधिवक्ता रामशंकर सिंह ने कहा कि इसरो वैज्ञानिक सोनू के माता पिता को प्रभात खबर ने सम्मान समारोह में जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, एसडीओ, डीसीएलआर व डीइओ से मोमेंटो देकर जो सम्मानित किया, सही में एक अच्छा कदम है. इसका जितना प्रशंसा किया जाय वह कम ही होगा. सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता माधव मृणाल ने कहा कि प्रभात खबर पहले से सम्मान समारोह आयोजित कर प्रत्येक वर्ष मेधावी छात्र छात्राओं को जो सम्मानित का काम रहा है.
वह मेधावी छात्र छात्राओं एवं अभिवावकों के लिए प्ररेणा बने हुए हैं. इसबार इसरो वैज्ञानिक सोनू के माता पिता को जो मोमेंटो देकर जिलाधिकारी आरक्षी अधीक्षक के हाथों जो सम्मानित किया, सही में प्रभात खबर का ऐतिहासिक कदम रहा. बताते चलें कि भारत चंद्रयान मिशन दो अभियान में सफल प्रक्षेपण में बड़हिया के लाल सोनू ने कदम ताल कर सहयोगी के रूप में काम किया था जिसका चर्चा राज्य देश एवं विदेश में हो रही है, जिसको लेकर प्रभात खबर ने सोनू के माता-पिता को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version