सीओ ने जलजमाव की समस्या की ली जानकारी

सूर्यगढ़ा : प्रखंड के अरमा पंचायत के वार्ड नंबर 15 में जल जमाव की समस्या को लेकर गुरुवार को सीओ सुमित कुमार आनंद ने प्रभावित टोला का स्थलीय निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि जलजमाव की समस्या से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल है. बीते लगभग एक वर्ष से लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2019 6:40 AM

सूर्यगढ़ा : प्रखंड के अरमा पंचायत के वार्ड नंबर 15 में जल जमाव की समस्या को लेकर गुरुवार को सीओ सुमित कुमार आनंद ने प्रभावित टोला का स्थलीय निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि जलजमाव की समस्या से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल है.

बीते लगभग एक वर्ष से लगभग एक दर्जन परिवार घुटने भर गंदे पानी में रहने को विवश हैं विदित हो कि कुछ लोगों द्वारा पानी के निकास की जगह पक्की दीवार निर्मित कर दिये जाने से इस तरह की समस्या आन खड़ी हुई है, जिससे सीआइएसएफ के सेवा निर्मित जवान शंकर लाल फौज से रिटायर्ड दामोदर मंडल, अजय मंडल, गिरिजा मंडल, रामचंद्र सिंह, रमाकांत सिंह आदि दर्जनों लोग इस नारकीय व्यवस्था में जीने को मजबूर हैं.
सीओ ने अपने अधीनस्थ कर्मियों को जलनिकास को बाधित करने वाले तत्वों को चिह्नित कर रिपोर्ट करने की बात कही तथा ग्रामीणों को जल्द इस गंभीर मसले से निजात दिलाने का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि जलजमाव और उसमें फैली गंदगी की वजह से लगभग डेढ़ माह पूर्व शंकर लाल की नवजात नतिनी की डायरिया से मृत्यु हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version