पांच साल के बागडोर में जिम्मेदार नहीं दिला पाये जलजमाव से मुक्ति
मेदनीचौकी : प्रखंड के कवादपुर पंचायत के माणिकपुर गांव में जलजमाव की समस्या से लोग लंबे समय से जूझ रहे हैं. लोगों ने बताया कि माणिकपुर के कई वार्डों में जलजमाव की समस्या बनी हुई है, जिसमें वार्ड संख्या 10, 11 व 13 में अलग अलग जगहों पर जलजमाव है. पांच साल के बागडोर में […]
मेदनीचौकी : प्रखंड के कवादपुर पंचायत के माणिकपुर गांव में जलजमाव की समस्या से लोग लंबे समय से जूझ रहे हैं. लोगों ने बताया कि माणिकपुर के कई वार्डों में जलजमाव की समस्या बनी हुई है, जिसमें वार्ड संख्या 10, 11 व 13 में अलग अलग जगहों पर जलजमाव है. पांच साल के बागडोर में जिम्मेदारों ने जलजमाव से मुक्ति नहीं दिला पाया.
रोज-रोज जलजमाव से होकर आवाजाही में परेशानी से लोग उब गये हैं. जिम्मेदारों के प्रति लोगों में निराशा जग रहा है. लोग कह रहे हैं कि जिम्मेदारों को पांच साल की जिम्मेदारी देने का इनाम जलजमाव और पंचायत विहीन प्रतिनिधि के रूप में मिल रहा है।और प्रखर रूप मुखिया प्रतिनिधियों की पंचायत में सक्रियता नहीं के बराबर देखी जा रही है.
जलजमाव से परेशान लोगों ने जिम्मेदारों पर निकाली अपनी भड़ास
जलजमाव से परेशान लोगों ने जिम्मेदारों पर अपनी- अपनी भड़ास निकालते हुए अशोक महतो ने बताया कि माणिकपुर के वार्ड संख्या 13 में जनवितरण प्रणाली दुकान के पास व आजाद चौक के पास जलजमाव बना है. नाली में गाद जमा हुआ है, जिससे बरसात में हल्की बारिश से ही सड़क पर जलजमाव हो जाता है.
ललित कुमार ने कहा स्वच्छता पर पंचायत प्रतिनिधि का कोई ध्यान नहीं है. थोड़ी सी बारिश में गंदगी फैल जाता है, नाली सब जगह जाम है. स्वास्थ्य विभाग के तरफ से भी कोई पहल नहीं की जा रही है.
पंकज कुमार उर्फ मनीष कुमार बादल ने बताया कि खुला नाली रहने के कारण उसमें कचरा जल्दी जमा हो जाता है. जिससे नाली जाम होकर जलजमाव होता है. नाली पर ढक्कन की जरूरत है जिस पर प्रतिनिधि का ध्यान नहीं है.
दशरथ महतो ने कहा कि जलजमाव से पानी सड़क पर सड़कर बदबू देता है. उसमें मच्छरों के पैदा होने से बीमारी खतरा बना रहता है.
सौरभ शर्मा ने जलजमाव से स्कूली बच्चों को होने वाली परेशानियों के बारे में बताते हुए कहा कि वार्ड 10 व 11 में स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के पास कई वर्षों से जलजमाव की समस्या है. उक्त जलजमाव के रास्ते से स्कूली बच्चे, ग्रामीण, बाहरी यात्री, बूढ़े-बुजुर्ग इत्यादि का बराबर आवागमन बना रहता है. जलजमाव की स्थिति में लोग गिरकर चोटिल होते हैं.
स्वयं की जिम्मेदारी से नाली साफ रहे तो नही होगा जलजमाव
कवादपुर पंचायत की मुखिया सुधा कुमारी ने बताया कि लोगों के स्वयं की जिम्मेदारी से नाली की साफ-सफाई की जाये तो जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी. पुरानी फांड़ी के तरफ जलजमाव का सिंचाई योजना से बन रहे नाले से निदान हो जायेगा.