प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की जांच करेगी गठित दल, मांगा स्पष्टीकरण

लखीसराय : जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को डीएम कार्यालय कक्ष में जिले स्थित लखीसराय एवं पिपरिया प्रखंड में मुख्यमंत्री सात निश्चिय योजना के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान लखीसराय एवं पिपरिया प्रखंड के पदस्थापित पंचायत सचिव क्रमशः ओमप्रकाश वर्मा एवं भोला महतो सहित प्रखंडस्तरीय पंचायती राज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 8:29 AM

लखीसराय : जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को डीएम कार्यालय कक्ष में जिले स्थित लखीसराय एवं पिपरिया प्रखंड में मुख्यमंत्री सात निश्चिय योजना के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी.

इस दौरान लखीसराय एवं पिपरिया प्रखंड के पदस्थापित पंचायत सचिव क्रमशः ओमप्रकाश वर्मा एवं भोला महतो सहित प्रखंडस्तरीय पंचायती राज विभाग के कुछेक अन्य कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यों में बरती जा रही लापरवाही एवं अनियमितताओं को लेकर तत्काल स्पष्टीकरण मांगते हुए अगले आदेश तक उनके वेतन भुगतान करने पर रोक लगा दिया है. बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही एवं कोताही बरतने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कठोर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साात निश्चय योजनाओं के तहत गांवों में निर्माणाधीन पक्की गली-नली एवं हर घर नल-जल योजनाओं के अलावा अन्य विकास कार्य योजनाओं की विशेष अनुश्रवण के लिए जिले भर में कुल पांच स्तरीय उडनदस्ता छापामारी एवं निरीक्षण दल का गठन किया गया है.
इनमें उपविकास आयुक्त विनय कुमार मंडल, डीआरडीए डायरेक्टर सह एसडीसी परमानंद प्रसाद, डीपीआरओ राजीव, सभी प्रखंड विकास सहित जिलाधिकारी प्रकोष्ठ में तैनात पदाधिकारियों को भी इस टीम में प्रखंडवार औचक निरीक्षण कर प्रत्येक सप्ताह में एक-एक ग्राम पंचायतों की क्रियान्वित योजनाओं का प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.
जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों की गुणवता से सौदा एवं गड़बड़ी करने वाले ग्राम पंचायत सदस्यों, वार्ड कार्यान्वयन समिति के सचिव, पंचायत सचिव एवं संबंधित पंचायतों के मुखिया के खिलाफ भी विधिसम्मत कार्रवाई किये जायेंगे.
बैठक में डीपीआरओ राजीव, बीडीओ नीरज कुमार रंजन, शत्रुंजय कुमार सहित सभी बपीआरओ व पंचायत सचिव भी मौजूद थे. इस बीच बुधवार को जिलाधिकारी की ओर से बडहिया प्रखंड में संचालित मुख्यमंत्री सात निश्चिय योजना की समीक्षा की जायेगी.
30 कर्मियों से स्पष्टीकरण
लखीसराय. अनुमंडलाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह ने विशेष अभियान चलाकर सुप्रसिद्ध अशोकधाम मंदिर में आयोजित होने वाली श्रावणी मेला 2019 के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण डयूटी में तैनात किये गये कुल 30 दंडाधिकारियों को अपने कर्तव्य व ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के आरोप में उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण नोटिस तामिला करते हुए एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया है.
आयुष्मान भारत को ले वीडियो कांफ्रेंसिंग
लखीसराय राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये मंगलवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जन भागीदारी एवं प्रगति कार्यों की समीक्षा कर संतोष प्रकट किया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, डीपीएम मो खालिद हुसैन, डीआईओ डॉ एनके भारती एवं एनसीडीओ डॉ सुरेश शरण भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version