बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत, दो जख्मी

सूर्यगढ़ा : लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर जकड़पुरा पंचायत के तीनमुहानी के समीप दो बाइक की आमने-सामने हुई भिडंत में निस्ता गांव के कामो दास के 22 वर्षीय पुत्र बाइक सवार मंटू दास की मौत हो गयी. दुर्घटना में निस्ता गांव के ही स्व नरेश राम का पुत्र बाइक चालक रवि राम एवं सूर्यगढ़ा पुरानी बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 8:46 AM

सूर्यगढ़ा : लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर जकड़पुरा पंचायत के तीनमुहानी के समीप दो बाइक की आमने-सामने हुई भिडंत में निस्ता गांव के कामो दास के 22 वर्षीय पुत्र बाइक सवार मंटू दास की मौत हो गयी. दुर्घटना में निस्ता गांव के ही स्व नरेश राम का पुत्र बाइक चालक रवि राम एवं सूर्यगढ़ा पुरानी बाजार के 22 वर्षीय गौरव आनंद जख्मी हो गये.

जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार मृतक मंटू दास अपने गांव से सूर्यगढ़ा बाजार की ओर आ रहा था. बाइक रवि चला रहा था. तीनमुहानी के समीप रिक्शा से ठोकर लगने से बचाते-बचाते रिक्शा में टक्कर मारता बाइक की विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. दुर्घटना में बाइक के पीछे बैठे मंटू दास को सिर में गंभीर चोट आयी.
राहगीरों द्वारा घायल मंटू दास को पीएचसी के पास स्थित एक निजी क्लीनिक के आगे सड़क किनारे लावारिश अवस्था में छोड़ दिया गया. काफी देर बाद उसे इलाज के लिये सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल मंटू को नाजुक हालत में सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया.
सदर अस्पताल से पटना ले जाने के क्रम में बख्तियारपुर के समीप रास्ते में ही मंटू दास की मौत हो गयी. इधर, लोगों का कहना था कि अगर घायल की समय पर इलाज होती तो उसकी जान बच सकता थी. दुर्घटना के बाद सूर्यगढ़ा थाना के जेएसआई दिलीप कुमार सिंह ने घटनास्थल आकर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया.
इधर, मामले को लेकर मृतक के भाई विजय दास ने सूर्यगढ़ा थाना में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ आवेदन दिया है. टोड़लपुर पंचायत की मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत मृतक के दाह-संस्कार के लिये उसके परिजनों को तीन हजार रुपये सहायता राशि दी. बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर ने बताया कि मृतक के आश्रितों को मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना के तहत बीस हजार रुपये की तत्काल सहायता दी जायेगी, प्रक्रिया की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version