profilePicture

मंत्री ने धारा 370 और तीन तलाक बिल का किया विरोध

लखीसराय : सूबे के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने सोमवार को बांका से पटना जाने के क्रम में जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय राजकीय परिसदन में जिले में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित सभी प्रकोष्ठों की विभागीय समीक्षा बैठक की एवं इसकी प्रगति कार्यों पर संतोष प्रकट किया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 7:25 AM
an image

लखीसराय : सूबे के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने सोमवार को बांका से पटना जाने के क्रम में जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय राजकीय परिसदन में जिले में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित सभी प्रकोष्ठों की विभागीय समीक्षा बैठक की एवं इसकी प्रगति कार्यों पर संतोष प्रकट किया.

इस दौरान मंत्री ने आइसीडीएस, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला विकास निगम एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संबंधित संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की गहन समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को राहत एवं कल्याण के योजनाओं को पूरी ईमानदारी के साथ आम लोगों तक पहुंचाने की हिदायतें दीं.
आगे मंत्री ने खासकर जिले में संचालित वृद्धजन पेंशन योजना की प्राप्त आवेदनों की कमी को देखते हुए संबंधित पदाधिकारी को इस दिशा में कार्रवाई तेज करने की हिदायतें दीं. दूसरी ओर बाल संरक्षण इकाई अंतर्गत संचालित परवरिश योजना का सघन प्रचार-प्रसार करने पर भी बल दिया.
इसके अलावा जिले में आइसीडीएस के तहत सेविका/सहायिका चयन, निरीक्षण, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, विभाग के हाई कोर्ट में लंबित परिवादों, प्रधानमंत्री मातृ योजना, जिले में विभागीय कार्यबलों की अद्यतन स्थिति एवं भूमिहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए नये सिरे से भवन निर्माण करवाने के लिए जमीन मुहैया के लिए भी जिला प्रशासन को आवश्यक हिदायतें दीं. उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई किये जायेंगे.
इसके पूर्व आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने एवं मुस्लिम महिलाओं के लिए पारित तीन तलाक बिल का भी खुल कर विरोध किया. इस दौरान जिला जद यू अध्यक्ष रामानंद मंडल, नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान सहित कई अन्य एनडीए समर्थक जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे.
दूसरी ओर विभागीय बैठक में स्थानीय परिसदन में ही आइसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा, सीडीपीओ बीणु कुमारी, कुमारी मुक्ता, श्वेता रानी, मोनिका रानी, इंदु कुमारी, पूजा रानी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह महिला विकास निगम के परियोजना पदाधिकारी राजीव रंजन सहित महिला हेल्पलाइन, सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं बाल संरक्षण इकाई के कर्मी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version