अपूर्ण इंदिरा आवास की अविलंब मुहैया करायें जियो टैगिंग ऑनलाइन प्रतिवेदन

लखीसराय : डीआरडीए लेखा पदाधिकारी शिव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के मंत्रणा सभागार में जिले के सभी ग्राम पंचायतों के ग्रामीण आवास सहायकों के साथ जिले में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अर्थात इंदिरा आवास की क्रियान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया. इस दौरान एमआईएस प्रीति कुमारी एवं तकनीकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 6:08 AM

लखीसराय : डीआरडीए लेखा पदाधिकारी शिव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के मंत्रणा सभागार में जिले के सभी ग्राम पंचायतों के ग्रामीण आवास सहायकों के साथ जिले में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अर्थात इंदिरा आवास की क्रियान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया.

इस दौरान एमआईएस प्रीति कुमारी एवं तकनीकी सहायक कन्हैया कुमार ने सभी ग्राम पंचायत आवास सहायकों से जिले में पूर्ण एवं अपूर्ण इंदिरा आवास की जियो टैगिंग ऑनलाइन प्रतिवेदन अविलंब मुहैया करवाने की हिदायतें दीं. क्रमानुसार आवास सहायकों को इंदिरा आवास के अयोग्य लाभार्थियों की सूची भी तत्काल डीआरडीए को उपलब्ध कराने की बातें कहीं गयी.
इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लाभुकों का ऑनलाइन आवास सॉफ्टवेयर पर की गयी चयन से संबंधित प्रखंडवार लाभुकों का निबंधन, स्वीकृति एवं लंबित लाभुकों की सूची ऑनलाइन स्वीकृति देते हुए हार्ड कॉपी जिला कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया.
इस बीच सभी बीडीओ से मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना से संबंधित प्रतिवेदन भी तुरंत देने पर बल दिया गया. बैठक में सभी बीडीओ, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, आवास एवं कार्यपालक सहायक सहित संबंधित तमाम लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version