भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में 2005 के विस चुनाव में बड़हिया आयीं थी सुषमा स्वराज

लखीसराय : र्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में वर्ष 2005 बिहार विधानसभा चुनाव में वर्तमान श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा के पक्ष में प्रचार-प्रसार के लिए उच्च विद्यालय बड़हिया आयीं थी, जिसमें प्रखर भाषण से आम-मतदाताओं का दिल जीत ली थी. हालांकि उक्त चुनाव में श्री सिन्हा 83 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 7:24 AM

लखीसराय : र्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में वर्ष 2005 बिहार विधानसभा चुनाव में वर्तमान श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा के पक्ष में प्रचार-प्रसार के लिए उच्च विद्यालय बड़हिया आयीं थी, जिसमें प्रखर भाषण से आम-मतदाताओं का दिल जीत ली थी.

हालांकि उक्त चुनाव में श्री सिन्हा 83 मतों से पराजित हो गये थे, लेकिन उनके भाषण के ओत-प्रोत से भाजपा ही नहीं सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के दिल में छा गयी थी.
उनके निधन की खबर सुनते ही प्रखंडवासी शोकाकुल में डूब गये और एक स्वर से कहा कि देश के प्रखर, बेबाक टिप्पणी एवं मिलनसार महिला नेत्री खो दिया, इसकी भरपाई करना काफी मुश्किल है. भाजपा के दिवाकर सिंह ने बताया कि जब सुषमा स्वराज हाई स्कूल मैदान में स्टार प्रचारक के रूप में आयी थीं, तो उनके भाषण सुनने के लिए लोग मैदान भरने के बावजूद में होस्टल के छत भर गया था.
जब उनका भाषण शुरू हुआ तो हजारों की भीड़ कीप साइलेंट होकर भाषण सुन रहे थी, क्योंकि जिस तरह हिंदुत्व पर भाषण दिया कि मुझे सांप्रदायिक पार्टियां कहते हैं क्योंकि हम वंदे मातरम् कहते हैं और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हैं और देशहित के मुद्दे उठाते हैं, तो मेरी पार्टी सांप्रदायिक पार्टी है.
धर्म निरपेक्ष पार्टी का मतलब यह है कि देशहित की बातें नहीं करें किस संविधान में लिखा है. उन्होंने ने बताया कि इसके अलावा जब मंच से उतरी तो एक-एक कार्यकर्ता से एक साधारण कार्यकर्ता के रूप से मिले और हालचाल पूछी, जो आज भी बड़हिया प्रखंडवासी भुला नहीं पा रहे हैं. उनके निधन से लोग मर्माहत है, जगदंबा माता उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
चेंबर सचिव ने दी स्व स्वराज को श्रद्धांजलि
देश की प्रखर विद्वान पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बिहार प्रदेश राष्ट्रीय कनौजिया सुनार महापरिवार के सुवीन कुमार वर्मा ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास के लिए बहुत ही दुख भरा दिन है कि एक ऐसे सशक्त नेत्री को हम लोग खो दिये वो किसी घर की बेटी नहीं बल्कि पूरे भारत की बेटी पूरे भारत के मां और पूरे भारत के नजरों में श्रद्धा की दृष्टि से हमेशा एक मित्र के जैसा महसूस होता था. आज वह हमारे बीच नहीं रही. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं उनकी आत्मा को खूब शांति दे.
सुषमा स्वराज के निधन पर शोक सभा
हलसी प्रतिनिधि के अनुसार, पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व सुषमा स्वराज के निधन के समाचार सुनते ही पूरे प्रखंड में शोक की लहर दौर गयी.
हलसी के गायत्री मंदिर परिसर में बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर दो मिनट का मौन रखकर मृतका के आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. इस अवसर पर भागीरथ शर्मा ने कहा कि सुषमा स्वराज को खो देने से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है और इनके भरपाई के लिए देश को ढूंढ़ना पड़ेगा.
मौके पर नागेश्वर सिंह, रामाशीष सिंह, शंभु शर्मा, गजाधर रजक, सुधीर त्रिपाठी, हसनात अहमद, पूर्व भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष पंचानंद सिंह, कृष्णनंदन सिंह, भूषण सिंह, रामशंकर सिंह, दिनेश राम, रामदेव महतो, सुखेदव रविदास आदि उपस्थित थे.
भाजपा नेताओं ने जताया शोक
मंगलवार की देर रात पूर्व विदेश मंत्री सह भाजपा की प्रखर वक्ता सुषमा स्वराज के निधन पर उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन को लोगों ने देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
लोगों ने कहा कि वे एक जुझारू नेतृत्व के साथ ही देश को दिशा देने वाली नेता थीं. उनके निधन पर शोक प्रकट करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो देवानंद साहु, पूर्व अध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता, लोजपा जिलाध्यक्ष धूरी पासवान, लोजपा युवा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार गोलू, वार्ड पार्षद गौतम कुमार, भाजपा नेता पप्पू योगी, भाजपा नेता राजेश कुमार, अमित कुमार, व्यवसायी बंटी ड्रोलिया व अन्य शामिल हैं.
पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर शोकसभा आयोजित
लखीसराय. नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री एवं भारत की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर विद्यालय प्राचार्य डॉ एसके गच्छायत की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में स्व स्वराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
विद्यालय सचिव सविता शर्मा ने अपने उद्घोषणा में कहा कि सुषमा स्वराज की महिला सम्मान की गौरव, नारियों के सम्मान के प्रतीक एवं आयरन लेडी राजनेता थी. विदेश मंत्री रहते हुए उन्होंने कई अभूतपूर्व कार्य किये हैं, जिससे भारत ही नहीं वरण पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन हुआ. उनका हमारे बीच से जाना भारत देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
विद्यालय प्राचार्य डॉ एसके गच्छायत ने कहा कि सुषमा जी भारत की राजनीति में अपना एक अलग ही वर्चस्व स्थापित की थी, जो हर किसी के लिए संभव नहीं है. यह भारतीय संसद की प्रथम एवं एकमात्र ऐसी महिला सदस्या थीं, जिन्हें आउटस्टैडिंग पार्लियामेंटेरियन सम्मान से नवाजा गया था.
इनके जाने से पूरा देश गमगीन है एवं हम उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. साक्षात स्वरूपा देवी, भारत मां की तुम थी लाज, कोटिश: नमन, अमर रहे, जय-जय सुषमा स्वराज, इसी उद्घोषणा के साथ शोकसभा का समापन किया गया. मौके पर विद्यालय सचिव सविता शर्मा, प्रबंधक विमलेश कुमार, शिक्षक समरेश सिन्हा, प्रमोद कुमार, उपेंद्र शर्मा, राज झा, सत्यनारायण दास, अंबुज कुमार एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version