ट्रेन की चपेट में आकर एक की मौत

झाझा : सब्जी का डेली पैंसेजरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले बरमसिया(झाझा) निवासी सरफराज की मौत टेन से गिरकर हो गयी. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रतिदिन बंगाल से सब्जी लाकर झाझा में बेचता था. सब्जी लाने के दौरान कालीपहाड़ी रेलवे स्टेशन के पास उसके गिरने से मौत हो गयी....

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

झाझा : सब्जी का डेली पैंसेजरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले बरमसिया(झाझा) निवासी सरफराज की मौत टेन से गिरकर हो गयी. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रतिदिन बंगाल से सब्जी लाकर झाझा में बेचता था. सब्जी लाने के दौरान कालीपहाड़ी रेलवे स्टेशन के पास उसके गिरने से मौत हो गयी.