लखीसराय : दर्जनभर से अधिक हथियारबंद नक्सलियों ने दो लोगों को गोली मार कर मौत के घाट उतारा
चानन / लखीसराय : जिले के चानन थाना क्षेत्र के मननपुर गांव में सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे के आसपास दर्जनभर से अधिक की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोल कर दो लोगों को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी. मृतकों में मननपुर निवासी मदन यादव एवं भलूई निवासी छोटू कुमार शामिल […]
चानन / लखीसराय : जिले के चानन थाना क्षेत्र के मननपुर गांव में सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे के आसपास दर्जनभर से अधिक की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोल कर दो लोगों को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी. मृतकों में मननपुर निवासी मदन यादव एवं भलूई निवासी छोटू कुमार शामिल हैं.
Lakhisarai: 2 people have been killed allegedly by Naxals in Mananpur of Chanan. Police have reached the spot, investigation underway. #Bihar
— ANI (@ANI) August 19, 2019
जानकारी के अनुसार, सोमवार को मननपुर निवासी मदन यादव अपने स्कॉर्पियो के चालक भलूई निवासी छोटू कुमार के साथ मननपुर नहर के समीप थे. उसी वक्त नक्सलियों की एक टोली ने हमला कर दोनों को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है. इस संबंध में एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया नक्सली वारदात का ही प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद ही मामले के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा सकती है.