विधवा ने थाना प्रभारी व डीआइजी से लगायी सुरक्षा की गुहार
लखीसराय : खुटहा गांव में टपो महाल के भूमि विवाद में गाली-गलौज व जान से मार देने को लेकर जिले के बड़हिया प्रखंड के खुटहा गांव के विधवा सुशीला देवी ने सोमवार को आवेदन देकर जानमाल एवं जमीन सुरक्षा की गुहार लगायी. हालांकि थानाध्यक्ष नहीं रहने को लेकर पुलिस ने आवेदन नहीं लिया. जैसा विधवा […]
लखीसराय : खुटहा गांव में टपो महाल के भूमि विवाद में गाली-गलौज व जान से मार देने को लेकर जिले के बड़हिया प्रखंड के खुटहा गांव के विधवा सुशीला देवी ने सोमवार को आवेदन देकर जानमाल एवं जमीन सुरक्षा की गुहार लगायी. हालांकि थानाध्यक्ष नहीं रहने को लेकर पुलिस ने आवेदन नहीं लिया. जैसा विधवा ने आवेदन में आरोप लगायी है.
गुहार में विधवा सुशीला देवी पति स्व देवकी सिंह ने कहा कि उसका पति स्व देवकी सिंह एवं ससूर के नाम पर मरूसी जमीन खुटहा मौजा दीपावली तौजी 4274 पट्टी माधो राय में 19 कठ्ठा व एक बीघा पांच कठ्ठा पांच धुर है. उक्त जमीन पर अपराधी किस्म के लोग उक्त जमीन पर जोतबाग कर रहे हैं, जिसका इसका विरोध किया गया उनलोगों द्वारा जान मारने की नीयत से हथियार लेकर दौड़ा लेकिन वहां से जान बचाकर भागी.
दो अलग जगहों पर मारपीट में दो लोग जख्मी
सूर्यगढ़ा.पुलिस अंचल सूर्यगढ़ा में रविवार की देर शाम दो अलग जगहों मारपीट में अधेड़ सहित दो लोग जख्मी हो गये. दोनों घायलों का इलाज सूर्यगढ़ा पीएचसी में किया गया. पीरीबाजार थाना क्षेत्र के घोसैठ में मारपीट में 58 वर्षीय कार्यानंद सिंह जख्मी हो गये. स्थानीय पुलिस द्वारा घायल का इलाज सूर्यगढ़ा पीएचसी में कराया गया जबकि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में रामसेवक महतों का पुत्र 14 वर्षीय सोनू कुमार जख्मी हो गया.