बिहार : शराब पीकर हंगामा कर रहे लोजपा प्रखंड अध्यक्ष गिरफ्तार

लखीसराय:बिहारके लखीसराय में हलसी थाना की पुलिस ने बुधवार की संध्या में शराब की नशे में हंगामा कर रहे लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष गोरेलाल पासवान को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि हलसी निवासी स्व. सरयुग पासवान के पुत्र सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 10:18 PM

लखीसराय:बिहारके लखीसराय में हलसी थाना की पुलिस ने बुधवार की संध्या में शराब की नशे में हंगामा कर रहे लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष गोरेलाल पासवान को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि हलसी निवासी स्व. सरयुग पासवान के पुत्र सह लोजपा प्रखंड अध्यक्ष गोरेलाल पासवान मंगलवार की संध्या तरहारी मोड़ के समीप मस्जिद गली में शराब पीकर हंगामा कर रहा था.

स्थानीय लोगों के द्वारा इस संबंध में पुलिस के समक्ष शिकायत किये जाने पर पुलिस ने मौके पर शराब के नशे में धुत गोरेलाल पासवान को गिरफ्तार कर लिया, जिसका मेडिकल टेस्ट कराने पर शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसके खिलाफ बिहार सरकार के नयी उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इधर, घटना की जानकारी होते ही लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रदेव पासवान उर्फ धुरी पासवान ने हलसी प्रखंड अध्यक्ष गोरेलाल पासवान को तत्काल पद के साथ ही पार्टी से भी छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. जिलाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि समाज में गंदगी फैलाने वाले लोगों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है. पार्टी नीति व सिद्धांत के साथ चलती है और इसके खिलाफ चलने वालों के लिए पार्टी में जगह नहीं है.

Next Article

Exit mobile version