करंट लगने से किसान की गयी जान, एक व्यक्ति जख्मी
लखीसराय :जिले के हलसी थाना क्षेत्र प्रतापपुर गांवव में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ जाने एक किसान की मौत हो गयी, वहीं एक किसान घायल हो गये. हलसी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम कराकर किसान के अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर […]
लखीसराय :जिले के हलसी थाना क्षेत्र प्रतापपुर गांवव में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ जाने एक किसान की मौत हो गयी, वहीं एक किसान घायल हो गये. हलसी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम कराकर किसान के अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर निवासी प्रसादी महतो के पुत्र व किसान गणेश महतो गुरुवार को अपने खेत का पटवन कर रहा था.
इसी दौरान वहां पर पूर्व से 11 हजार का गिरा जार के चपेट में आ गया जख्मी अवस्था में ही उसे अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. करंट लगने से वह जब छटपटाने लगा तो बलग में ही अपना खेत पटवन कर रहे उसी गांव के भोला यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव गणेश को बचाने में जख्मी हो गया. जिसका ईलाज एक निजी क्लीनिक में कराया गया.
मारपीट में जख्मी का पीएचसी में हुआ इलाज . सूर्यगढ़ा /मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र में अलग अलग जगह पर मारपीट की घटना में जख्मी का पीएचसी में इलाज किया गया.
इमरजेंसी के चिकित्सक डॉ सुदामा प्रसाद ने बताया कि कजरा थाना अंतर्गत लय गांव की मोती देवी (35) पति मुकेश कुमार, दया देवी(80) पति रामदास साव, श्रीकांत सिंह (80) पिता लखन सिंह, पार्वती देवी (40) पति पंकज कुमार तथा सूर्यगढ़ा थाना अंतर्गत राजकमल (22) पिता सुधीर सिंह का मारपीट की घटना में जख्मी हो गया था. जिसे गुरुवार को पीएचसी में इलाज किया गया.
मछली पकड़ने के दौरान पइन में डूबकर किशोर की मौत
लखीसराय. जिले के बड़हिया टाल के पइन में गुरुवार को मछली पकड़ने के एक किशोर की डूबकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बड़हिया वार्ड नंबर एक के सुबोध मंडल के 15 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार पइन में मछली पकड़ रहा था, इसी दौरान वह अधिक गड्ढे में चला गया जिससे डूबकर उसकी मौत हो गयी. बताते चलें कि टाल के पइन में हरूहर नदी का पानी आ जाने से यहां के लोग प्रत्येक दिन पकड़ने जाते हैं. उसी क्रम में गौरव भी गया था.
