profilePicture

काला दिवस के रूप में मनाया गया बड़हिया गोलीकांड

लखीसराय : जिले के बड़हिया गोली कांड के 43वीं वर्षगांठ पर सोमवार को बड़हिया थाना के पास भाजपा के वरिष्ठ नेता रामानुग्रह सिंह की अध्यक्षता में थाना के पास शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट मौन रहकर फूल माला देकर काला झंडा फहराकर मनाया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 7:08 AM
an image

लखीसराय : जिले के बड़हिया गोली कांड के 43वीं वर्षगांठ पर सोमवार को बड़हिया थाना के पास भाजपा के वरिष्ठ नेता रामानुग्रह सिंह की अध्यक्षता में थाना के पास शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट मौन रहकर फूल माला देकर काला झंडा फहराकर मनाया.

मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार, रामप्रवेश कुमार, किशन जी, प्रवीण कुमार उर्फ झुन्नू, जिला भाजपा के महामंत्री नरोत्तम कुमार, राजेश कुमार, ओमप्रकाश कुमार, जय प्रसाद सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. रामप्रवेश कुमार ने बताया कि दो सितंबर 1977 ई में जनता पार्टी के शासन काल में पुलिस और अपराधी गठजोड़ ने शांतिपूर्ण छात्रों एवं नागरिकों के प्रदर्शन पर बर्बरता पूर्ण पुलिस ने अंधाधुंध गोलियां चलायी, जिसमें आधा दर्जन लोग की मौत हो गयी थी जबकि दर्जनों घायल हो गये थे.
यह प्रदर्शन अपराधी एक ज्ञान भारती के छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के खिलाफ एक विशाल प्रदर्शन था, जिसमें पुलिस की गोली से रामचंद्र सिंह, सुरेश सिंह, रामदेव सिंह, गौरीशंकर सिंह व दो अन्य लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि घायलों में उदयशंकर सिंह, उदयशंकर सिन्हा, छोटे सिंह सहित कई लोग शामिल थे. जानकारों ने बताया कि एक दिन आक्रोशित छात्रों ने डीएसपी एवं पुलिस कर्मियों को जमकर पिटाई की थी. उस दिन से बड़हिया के लोग प्रत्येक वर्ष दो सितंबर को बड़हिया गोली कांड को लेकर काला दिवस के रूप में थाना के पास मनाते हैं.

Next Article

Exit mobile version