लखीसराय : दिन दहाड़े प्रोपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, मौत
लखीसराय:बिहार के लखीसराय में एक बार फिर अपराधियों ने अपने बढ़े मनोबल का परिचय देते हुए मंगलवार को दिन दहाड़े गोलियों से छलनी कर स्कॉर्पियो सवार प्रोपर्टी डीलर की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दो हत्यारे बाइक पर सवार होकर चितरंजन रोड पहुंचे थे, जहां स्कॉर्पियो पर सवार टाउन थाना क्षेत्र के […]
लखीसराय:बिहार के लखीसराय में एक बार फिर अपराधियों ने अपने बढ़े मनोबल का परिचय देते हुए मंगलवार को दिन दहाड़े गोलियों से छलनी कर स्कॉर्पियो सवार प्रोपर्टी डीलर की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दो हत्यारे बाइक पर सवार होकर चितरंजन रोड पहुंचे थे, जहां स्कॉर्पियो पर सवार टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला निवासी स्व राधे मेहता के पुत्र पप्पू अमरजीत सक्सेना उर्फ पप्पू मेहता पर सामने व बायीं ओर से गोलियों से गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिससे स्कॉर्पियो पर ड्राइवर सीट के बगल में बैठे पप्पू मेहता का शरीर गोलियों से छलनी हो गया. घटना के बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए स्टेशन की ओर से फरार हो गये.
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल पप्पू मेहता को विद्यापीठ चौक स्थित ममता इमरजेंसी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया, जहां इलाज शुरू होते ही पप्पू की मौत हो गयी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार एवं कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार मौके पर पहुंचेऔर पूरेघटनाक्रम कीजानकारी ली तथा घटनास्थल के पास अवस्थित एक घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसमें एक बाइक पर सवार दो युवक स्पष्ट दिखाई दे रहे थे. जिसके अनुसार घटना दिन के 11:30 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. घटनास्थल के पास से पुलिस ने 3.15 का चार खोका बरामद किया.
वहीं घटना को लेकर आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पप्पू मेहता का वाहन महिला विद्या मंदिर के गली से निकलकर ज्योंही चितरंजन रोड पर आने के लिए मुड़ती हत्यारा बाइक को वाहन के आगे खड़ा कर दिया तथा पिस्टल से दनादन गोली दागने लगा. गोली चलने की वजह से स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों में भगदड़ मच गया. हत्यारों के फरार होने के बाद पप्पू यादव के भयभीत ड्राइवर व स्कॉर्पियो में बैठे एक अन्य व्यक्ति ने स्थानीय लोगों की सहायता से पप्पू मेहता को स्कॉर्पियो से उतारकर एक ऑटो के द्वारा विद्यापीठ चौक के पास ममता इमरजेंसी हॉस्पिटल में पहुंचाया. जहां चिकित्सक डॉ गौतम कुमार के काफी प्रयास के बाद भी पप्पू को बचाया नहीं जा सका. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पेट व हाथ में कुल सात गोली लगी है.
बोले एसपी
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि मृतक प्रोपर्टी डिलिंग का कार्य करता था. घटना का कारण भी संभवत: इसी मामले से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि मृतक पर एक वर्ष पूर्व भी गोली चलायी गयी थी, जिसमें वह घायल हो गया था. एसपी ने बताया कि घटना में अभी तक दो लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है, आगे अनुसंधान में अन्य बातें सामने आयेगी. पुलिस हत्या में शामिल लोगों की पहचान में जुट गयी है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
एक वर्ष पूर्व भी पप्पू मेहता पर हुआ था जानलेवा हमला
लखीसराय. एक वर्ष पूर्व जुलाई 2018 में संतर मुहल्ला निवासी स्व़ राधे मेहता के पुत्र अमरजीत सक्सेना उर्फ पप्पू मेहता के उपर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था. उस समय पप्पू मेहता पर संतर मुहल्ला स्थित रेलवे हाता में जानलेवा हमला किया गया था. इसमें घायल पप्पू को पहले डॉ हिमकर के यहां तथा बाद में बेगूसराय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उस वक्त पप्पू मेहता लखीसराय स्टैंड पार्किंग का भी संचालन करता था. जहां से निकलने के बाद ही अपराधियों ने उसे निशाना बनाया था. उस समय से ही अपराधी उसकी जान लेने के लिए लगे हुए थे.
उक्त घटना के बाद इलाज से बच जाने के बाद भी अपराधियों उसकी जान का पीछा नहीं छोड़ा तथा मंगलवार को उसे अपना शिकार बना ही लिया. वैसे चर्चाओं के अनुसार मृतक पप्पू मेहता पॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता था, जिसको लेकर उसके अन्य पॉपर्टी डीलर के साथ भी अदावत चल रही थी. पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को प्रोपर्टी विवाद से ही जोड़कर देख रही है. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के अनुसार घटना को लेकर पुलिस के हाथों कई सुराग लगे हैं. पुलिस उन सुरागों के आधार पर अनुसंधान कर रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रहेगी.