16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में प्रोपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, मौत

बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम एक साल पहले हुए हमले में बच गया था अमरजीत लखीसराय : अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर स्कॉर्पियो सवार प्रोपर्टी डीलर की हत्या कर दी. दो बदमाश बाइक पर सवार होकर चितरंजन रोड पर इंतजार कर रहे थे. स्कॉर्पियो पर सवार टाउन थाना […]

बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
एक साल पहले हुए हमले में बच गया था अमरजीत
लखीसराय : अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर स्कॉर्पियो सवार प्रोपर्टी डीलर की हत्या कर दी. दो बदमाश बाइक पर सवार होकर चितरंजन रोड पर इंतजार कर रहे थे.
स्कॉर्पियो पर सवार टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला निवासी स्व राधे मेहता के पुत्र पप्पू अमरजीत सक्सेना उर्फ पप्पू मेहता जैसे ही पहुंचे, अपराधियों ने सामने व बायीं ओर से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे स्कॉर्पियो पर ड्राइवर सीट की बगल में बैठे पप्पू मेहता को कई गोलियां लगीं और उनकी मौत हो गयी.
घटना के बाद बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए स्टेशन की ओर से फरार हो गये. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल पप्पू मेहता को विद्यापीठ चौक स्थित ममता इमरजेंसी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया, जहां पप्पू की मौत हो गयी.
सूचना मिलने पर एसपी सुशील कुमार एवं कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने घटनास्थल के पास स्थित एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. जिसमें एक बाइक पर सवार दो युवक स्पष्ट दिखाई दे रहे थे. जिसके अनुसार घटना दिन के 11:30 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. पुलिस ने 3.15 के चार खोखे बरामद किये हैं.
वहीं, एसपी सुशील कुमार ने बताया कि मृतक प्रोपर्टी डीलिंग का कार्य करता था. घटना का कारण भी संभवत: इसी मामले से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि मृतक पर एक वर्ष पूर्व भी गोली चलायी गयी थी, जिसमें वह घायल हो गया था. एसपी ने बताया कि घटना में अभी तक दो लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें