गल्ला गोदाम में छापेमारी कर 214.5 क्विंटल चावल जब्त

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक के समीप प्रकाश साव व मनोज साव के गोदाम में एसडीओ ने छापेमारी कर गोदाम से तथा गोदाम के बाहर खड़ा एक पिकअप वाहन में लदे 419 पैकेट पीडीएस का चावल जब्त किया. एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एडीएसओ संजय कुमार एवं एमओ कमलेश कुमार दिनकर के द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 7:33 AM

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक के समीप प्रकाश साव व मनोज साव के गोदाम में एसडीओ ने छापेमारी कर गोदाम से तथा गोदाम के बाहर खड़ा एक पिकअप वाहन में लदे 419 पैकेट पीडीएस का चावल जब्त किया. एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, एडीएसओ संजय कुमार एवं एमओ कमलेश कुमार दिनकर के द्वारा मंगलवार की सुबह अचानक गोदाम पर पहुंच छापेमारी की.

पहले तो पदाधिकारियों के कहने पर गोदाम खोला ही नहीं जा रहा था, जब अधिकारियों के द्वारा दबाव बनाया गया तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस करने की धमकी दी गयी तो गोदाम का ताला खोला गया. छापेमारी के दौरान पीडीएस के चावल का बोरा गोदाम में तथा गोदाम के बाहर खड़े एक पिकअप वाहन से बरामद किया गया.
इस संबंध में एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि गोदाम संचालक पैक्स व डीलरों से पीडीएस का चावल खरीदकर उसे पुन: मिलर के पास बेचने का काम करता है, जहां से पुन: मिलर उसे वापस एसएफसी को सप्लाई करता है जहां से वह डीलर के पास वापस पहुंच जाता है. इससे सरकार के रेवन्यू की हानि हो रही है. एसडीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान 419 पैकेट(214.5 क्विंटल) चावल को जब्त किया गया, जिसको लेकर गोदाम संचालक प्रकाश साव, मनोज साव एवं पिकअप के ड्राइवर सुनील कुमार के खिलाफ टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version