आकस्मिक फसल योजना के लाभ से वंचित हैं किसान

सूर्यगढ़ा : सुखाड़ क्षेत्र घोषित किये जाने के बाद 28 पंचायत वाले सूर्यगढ़ा प्रखंड को आकस्मिक फसल योजना के तहत मात्र 30 क्विंटल कुर्थी, 15 क्विंटल मक्का एवं 05 क्विंटल अरहर का बीज उपलब्ध कराया गया. कुर्थी का बीज उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण किसानों में असंतोष है. भाकपा के अंचल सहायक मंत्री कैलाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2019 7:40 AM

सूर्यगढ़ा : सुखाड़ क्षेत्र घोषित किये जाने के बाद 28 पंचायत वाले सूर्यगढ़ा प्रखंड को आकस्मिक फसल योजना के तहत मात्र 30 क्विंटल कुर्थी, 15 क्विंटल मक्का एवं 05 क्विंटल अरहर का बीज उपलब्ध कराया गया. कुर्थी का बीज उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण किसानों में असंतोष है. भाकपा के अंचल सहायक मंत्री कैलाश प्रसाद सिंह उर्फ इंजीनियर, सहुर गांव के किसान रामकिशोर सिंह, नंदकिशोर सिंह आदि ने बताया कि किसानों को आकस्मिक फसल योजना के तहत् कुर्थी का बीज नहीं उपलब्ध हो पा रहा है.

कृषि कार्यालय में या किसान सलाहकार से संपर्क करने पर बताया जा रहा है कि उपलब्ध कुर्थी बीज का बितरण हो चुका है. बीज के लिये किसान लगातार प्रखंड कार्यालय की चक्कर लगा रहे हैं. इससे किसानों में असंतोष है. किसान सलाहकार अंगद कुमार ने बताया कि सूर्यगढ़ा प्रखंड को मात्र 30 क्विंटल कुर्थी, 15 क्विंटल मक्का एवं 05 क्विंटल अरहर का बीज उपलब्ध कराया गया.
प्रत्येक पंचायत में 25 किसानों को प्रत्येक किसान 4 किलो के हिसाब से कुर्थी बीज का वितरण किया गया. अब कुर्थी का बीज उपलब्ध नहीं है. बीएओ श्रवण कुमार ने बताया कि काफी कम बीज उपलब्ध हो पाने के कारण परेशानी बनी हुई है, जो भी बीज उपलब्ध हुआ उसका वितरण किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version