रेलवे की टीम ने किया किऊल स्टेशन का सर्वे
लखीसराय : रेलवे बोर्ड के सर्वे टीम के द्वारा मंगलवार को किऊल रेलवे स्टेशन के विभिन्न बिंदुओं पर सर्वे किया गया. मंगलवार तो टीम के द्वारा मुख्य रूप से साफ-सफाई, कार्यालय की स्थिति, यात्री सुविधा को लेकर स्टेशन के इन प्वाइंट का सर्वे के दौरान एसएम एसके चौधरी रेल स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश झा, पार्सल सुपरवाइजर […]
लखीसराय : रेलवे बोर्ड के सर्वे टीम के द्वारा मंगलवार को किऊल रेलवे स्टेशन के विभिन्न बिंदुओं पर सर्वे किया गया. मंगलवार तो टीम के द्वारा मुख्य रूप से साफ-सफाई, कार्यालय की स्थिति, यात्री सुविधा को लेकर स्टेशन के इन प्वाइंट का सर्वे के दौरान एसएम एसके चौधरी रेल स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश झा, पार्सल सुपरवाइजर पी सुबेंदू के द्वारा टीम के पदाधिकारी के दिशा निर्देशानुसार रेल के विभिन्न विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण कराया गया. इस दौरान रेलवे बोर्ड के सर्वे टीम द्वारा संबंधित अधिकारियों से पूछताछ भी की. सर्वे टीम बुधवार को भी स्टेशन का सर्वे किया जायेगा.
बुधवार को रेल राजस्व के अलावा यात्री सुविधा के रख रखाव एवं यात्रियों से पूछताछ करने का कार्य किया जा सकता है. यात्री सुविधा को लेकर यात्रियों से पूछताछ को लेकर भी अंक दिया जाता है.
मंगलवार को सर्वे टीम द्वारा दस्तावेज परीक्षण भी किया गया है. दानापुर रेल डिवीजन के 19 स्टेशन को भी शामिल किया गया था. इससे पूर्व सर्वे टीम द्वारा आधा दर्जन स्टेशन का सर्वे कर लिया है. कयास लगाया जा रहा है कि किऊल के बाद सर्वे टीम द्वारा जमुई एवं झाझा का सर्वे किया जायेगा.