छेड़खानी का विरोध करने पर पति को पीटा

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक थाना अंतर्गत नंदनामा गांव में एक महिला के साथ बुधवार की रात छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर आरोपित युवक द्वारा महिला के पति के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया. जिसे इलाज के लिए पहले रामगढ़ चौक पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं घटना को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 5:43 AM

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक थाना अंतर्गत नंदनामा गांव में एक महिला के साथ बुधवार की रात छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर आरोपित युवक द्वारा महिला के पति के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया. जिसे इलाज के लिए पहले रामगढ़ चौक पीएचसी में भर्ती कराया गया.

वहीं घटना को लेकर पीड़िता द्वारा रामगढ़ चौक थाना में गांव के निवासी लाल तांती के पुत्र रवि कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करने लिए आवेदन दिया गया है. घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि बुधवार की रात वह अपने घर में अपने बच्चों को सुला रही थी.
उसके पति गौतम तांती गांव में ही कुछ काम के लिए गये हुए थी. इसी दौरान आरोपित रवि द्वारा उसके घर घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. जिसका विरोध करने पर वह मारपीट करने लगा. हल्ला मचाने पर ग्रामीण व उनके पति के पहुंचने पर रवि द्वारा उनके पति गौतम तांती रवि व उसके नशे में धुत पिता लाल तांती द्वारा मारपीट किया जाने लगा, जिस दौरान लाठी व लोहे के रॉड से उसके पति के सर पर वार किया गया.
जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये. वहीं बचाव के दौरान उसके हाथ की उंगली भी टूट गयी. घटना के बाद जान बचाकर वे लोग रात में अपने पति के दोस्त के घर में रहे. पीड़िता ने बताया कि पांच माह पूर्व उसके पति जब जेल में थे तो रवि कुमार उसके ऊपर बराबर दबाव बना रहा था. उस समय वह अपने मायके चली गयी थी. घटना को लेकर रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष डीके पाठक ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version