सूर्यगढ़ा : प्रत्येक माह के 9 एवं 21 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत् स्वास्थ्य केंद्र में शिविर आयोजित कर प्रसूता की स्वास्थ्य जांच की जाती है.
Advertisement
सुरक्षित मातृत्व : नहीं आयी महिला चिकित्सक, बगैर जांच लौटी प्रसूता
सूर्यगढ़ा : प्रत्येक माह के 9 एवं 21 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत् स्वास्थ्य केंद्र में शिविर आयोजित कर प्रसूता की स्वास्थ्य जांच की जाती है. इसी कड़ी में सोमवार को स्थानीय सीएचसी में शिविर का आयोजन किया गया लेकिन शिविर में महिला चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण कई प्रसूता बगैर जांच […]
इसी कड़ी में सोमवार को स्थानीय सीएचसी में शिविर का आयोजन किया गया लेकिन शिविर में महिला चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण कई प्रसूता बगैर जांच कराये वापस लौट गयी. इससे प्रसूता में आकोश देखा गया. बाद में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वयं शिविर में कुछ प्रसूता की स्वास्थ्य जांच किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि एपीएचसी में पदास्थापित महिला चिकित्सक द्वारा प्रसूता की जांच की जाती है.
पिछले दिनों सीएचसी में महिला चिकित्सक को इमरजेंसी डयूटी दिया गया लेकिन उनके द्वारा इमरजेंसी डयूटी नहीं किया जा रहा है. अभयपुर एपीएचसी में पदस्थापित महिला चिकित्सक डॉ लीली बेसरा इमरजेंसी डयूटी से इंकार करते हुए लंबी छुट्टी पर चली गयी. एक अन्य महिला चिकित्सक डॉ मधुमिता मंडल पिछले दो सप्ताह से आरडीडी कार्यालय में प्रशिक्षण में हैं. प्रभारी ने बताया कि महिला चिकित्सक नहीं रहने के कारण कई महिला बगैर जांच करायें वापस चली गयी. लगभग 22 महिलाओं का हिमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस बी, एचआईभी, ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर, वजन आदि की जांच किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement