कजरा : स्थानीय थाना क्षेत्र के श्रीघना गांव निवासी राम मंडल के घर मंगलवार की संध्या लगभग छह बजे गैस पाइप में लीकेज होने से आग लग गयी, जिससे फूस का घर जल गया इसके अलावा कपड़े, बिछावन और अनाज भी जल गये.
गैस लीकेज की वजह से फूस के घर में लगी आग
कजरा : स्थानीय थाना क्षेत्र के श्रीघना गांव निवासी राम मंडल के घर मंगलवार की संध्या लगभग छह बजे गैस पाइप में लीकेज होने से आग लग गयी, जिससे फूस का घर जल गया इसके अलावा कपड़े, बिछावन और अनाज भी जल गये. शाम को जब घर की महिला खाना बनाने के लिए गैस से […]
शाम को जब घर की महिला खाना बनाने के लिए गैस से खाना बना रही थी इसी बीच रसोई गैस के पाइप में रिसाव होने लगा, जिससे गैस पाइप में आग लग गयी. देखते ही देखते फुस के घर होने के कारण पूरे घर में आग लग गयी.
हालांकि स्थानीय लोगों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक घर में रखे गृहस्थी के सभी सामान जलकर खाक हो चुका था. वहीं श्रीकिशुन पंचायत के सरपंच पति सुबोध कुमार ने घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और इसकी जानकारी सूर्यगढ़ा अंचलाधिकारी को भी दे दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement