लखीसराय : पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के मार्गदर्शन में व एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के दिशा-निर्देश पर एसटीएफ, पटना जिला पुलिस बल, अभियान पुलिस जमालपुर एवं चानन थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मंगलवार की शाम को चानन थाना अंतर्गत भलूई निवासी भरत प्रसाद सिंह के पुत्र व हार्डकोर नक्सली ललन सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
एएसपी अभियान ने बताया कि उक्त हार्डकोर नक्सली द्वारा कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि चानन थाना में विस्फोटक पदार्थ एक्ट के अलावा आर्म्स एक्ट एवं पीरीबाजार में भी आर्म्स एक्ट के अलावा यूएपी एक्ट का अभियुक्त है. उन्होंने कहा कि नक्सली ललन के खिलाफ अनुसंधान जारी है. ललन सिंह की तलाश पुलिस द्वारा लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन ललन कभी जंगल तो कभी शहर में अपने साथियों के साथ ठिकाना बदलते रहा है, जिससे पुलिस इसके गिरेवान तक नहीं पहुंच पा रही थी. पुलिस ने ठोस नीति बनाकर ललन को पटना स्टेशन से गिरफ्तार किया है.