पैसे के अभाव में प्रसूता ने सदर अस्पताल में तोड़ा दम
लखीसराय : पैसे के अभाव में सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मियों की लापरवाही के कारण एक प्रसूता ने दम तोड़ दी. सूर्यगढ़ा थाना के खर्रा निवासी नीतीश कुमार की पत्नी रीना देवी ने पैसे के अभाव एवं सदर अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के कारण दम तोड़ दिया. मृतका के पति शिरीश कुमार ने बताया […]
लखीसराय : पैसे के अभाव में सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मियों की लापरवाही के कारण एक प्रसूता ने दम तोड़ दी. सूर्यगढ़ा थाना के खर्रा निवासी नीतीश कुमार की पत्नी रीना देवी ने पैसे के अभाव एवं सदर अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के कारण दम तोड़ दिया.
मृतका के पति शिरीश कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी को बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था लेकिन निजी क्लीनिक में चिकित्सक द्वारा अधिक राशि मांगने पर वह अपनी पत्नी को सदर अस्पताल ले गये, सदर अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने एवं अस्पताल कर्मी के इलाज नहीं करने के कारण उनकी पत्नी की जान चली गयी.
इस संबंध में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सुरेश ने बताया कि महिला की स्थिति में भर्ती कराया गया था, चिकित्सक करते हुए इलाज शुरू कर दिये लेकिन स्थिति कंट्रोल से बाहर होने के कारण मौत हो गयी.