चहारदीवारी वाले विद्यालय जल जीवन हरियाली को ले करें पौधरोपण

चानन : प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर मननपुर में मंगलवार को सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सीआरसीसी एवं बीआरपी के साथ मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रमेश पासवान ने किया. गोष्ठी में डीपीओ ने वहां उपस्थित प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 8:50 AM

चानन : प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर मननपुर में मंगलवार को सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सीआरसीसी एवं बीआरपी के साथ मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रमेश पासवान ने किया.

गोष्ठी में डीपीओ ने वहां उपस्थित प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत चाहरदीवारी वाले विद्यालयों में पौधारोपण कार्यक्रम करें, जिससे आने वाले समय में इसका लाभ मिल सकेगा और दूषित वातावरण को शुद्ध किया जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली से ही हम और आप सुरक्षित हैं. इसके साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है. उन्होंने सभी शिक्षकों को कर्तव्य का पालन सही ढ़ंग से कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की बात करें, बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं.
वहीं जिला एमडीएम प्रभारी राजश्री ने कहा कि किसी भी सूरत में कोई विद्यालयों में एमडीएम बंद नहीं होनी चाहिए जो इसका पालन नहीं करेंगे उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 75 प्रतिशत वाले ही बच्चे को पोषाक राशि एवं छात्रवृत्ति राशि दी जायेगी
जबकि जिला लेखा पदाधिकारी मंजुला मिश्र ने खेलकूद, परिभ्रमण, पोशाक की उपयोगिता सहित अन्य उपयोगिता को जमा करने का निर्देश दिये. बैठक में बीआरपी विकास पासवान, अमन कुमार, श्रीराम शर्मा, विवेक कुमार, रंजीत सिंह, रवींद्र कुमार शर्मा, सागर पासवान, अजय कुमार, बबलू कुमार, रामटहल पासवान, महेंद्र दास, सिकेश पासवान, सुनील पासवान, चंद्रशेखर यादव, भागवत पासवान, शशिशेखर मेहता, विनय कुमार, सत्यनारायण मंडल, पिंकु मंडल, रमेश पंडित सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version