प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को ले प्रशिक्षण

लखीसराय : सदर प्रखंड परिसर स्थित जिला कृषि भवन के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को लेकर कृषकों को शिविर का आयोजन कर प्रशिक्षित किया गया. कृषकों को ड्रिप मिनी स्प्रिंकलर पाइप स्प्रिंकलर की लागत एवं अनुदान के अलावे इन सभी यंत्रों से कौन-कौन फसल का सिंचाई करने इसकी जानकारी दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 8:52 AM

लखीसराय : सदर प्रखंड परिसर स्थित जिला कृषि भवन के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को लेकर कृषकों को शिविर का आयोजन कर प्रशिक्षित किया गया.

कृषकों को ड्रिप मिनी स्प्रिंकलर पाइप स्प्रिंकलर की लागत एवं अनुदान के अलावे इन सभी यंत्रों से कौन-कौन फसल का सिंचाई करने इसकी जानकारी दी गयी इसके अलावा योजना का लाभ एवं प्रक्रिया के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गयी. मुफ्त सामुदायिक एवं राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई के लाभ लेने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी.
वहीं कंपनी के अधिकारियों ने किसानों को सिंचाई पद्धति के बारे में बताया गया. मौके पर प्रशिक्षक के रूप में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, छोटी कुमारी, हरि किशोर ने किसानों को प्रशिक्षण दिया. वहीं मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर एवं कार्यपालक सहायक विकास कुमार पांडेय, कृषि सलाहकार नवल किशोर निराला, सरफराज आलम, अरुण, अनिल, अभिषेक समेत सभी कृषक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version