युवक ने आग लगाकर की आत्महत्या

लखीसराय : जिले के बड़हिया प्रखंड के डुमरी पंचायत के अंतर्गत सोमवार की रात गोपालपुर गांव में लखन साव के 20 वर्षीय पुत्र मोनु कुमार ने घरेलू विवाद को लेकर अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. उसे उपचार के लिए परिजनों ने बड़हिया रेफरल अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 8:53 AM

लखीसराय : जिले के बड़हिया प्रखंड के डुमरी पंचायत के अंतर्गत सोमवार की रात गोपालपुर गांव में लखन साव के 20 वर्षीय पुत्र मोनु कुमार ने घरेलू विवाद को लेकर अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. उसे उपचार के लिए परिजनों ने बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.

चिकित्सक ने हालत चिंताजनक देखकर पटना रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही मौत हो गयी. ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर मोनू मध्य रात्रि को छत के ऊपर केरोसिन छिड़क कर अपने शरीर में आग लगा ली, जब हल्ला हुआ तो परिजनों ने आग बुझाई लेकिन शरीर का आधा बदन जल चुका था.
रेफरल अस्पताल गया लेकिन यहां कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण चिकित्सक ने तुरंत रेफर कर दिया, वहीं पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि आधी रात को युवक स्वयं छत पर आग लगायी है. बड़हिया रेफरल अस्पताल में लगभग तीन बजे पहुंचा, चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया. बेगूसराय जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version