खरीफ फसल की कटाई शुरू रबी लगाने की हो रही तैयारी
लखीसराय : खरीफ फसल की कटाई शुरू कर दी गयी है. वहीं किसान रबी फसल की बुआई के लिए भी खेत को तैयार करने में जुट गये हैं. हालांकि इसके बाद मौसम की वजह से यह कार्य में विलंब से शुरू किया जा रहा है. वर्तमान समय में वैसी खाली जमीन जिस पर पानी के […]
लखीसराय : खरीफ फसल की कटाई शुरू कर दी गयी है. वहीं किसान रबी फसल की बुआई के लिए भी खेत को तैयार करने में जुट गये हैं. हालांकि इसके बाद मौसम की वजह से यह कार्य में विलंब से शुरू किया जा रहा है. वर्तमान समय में वैसी खाली जमीन जिस पर पानी के अभाव में खरीफ फसल की बुआई नहीं हो पायी वैसे जमीन को जोत आबाद कर किसान दलहन एवं तिलहन की बुआई शुरू कर दी है.
फिलहाल छठ पर्व के बाद किसानों ने धान की फसल पक जाने पर कटाई प्रारंभ कर दी है. धान की फसल खेत से उठाने के बाद किसान खेत की नमी को बरकरार रखने के लिए पहले पटवन करेंगे.
खेत सूख जाने के बाद उसे जोत कर चना एवं गेहूं की बुआई करेंगे. दियारा का किसान अपने खेत में चना, सरसों, मटर, मिर्च, टमाटर एवं गोभी व अन्य सब्जियां लगाया जाना शुरू कर दिया है. रामचंद्रपुर के किसान राजन कुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी निकलने के बाद खेतों में अब तक नमी बना हुआ है. एक दो दिन में खेत की नमी सामान्य होने के बाद खेत को जोतकर बुआई कराया जायेगा.
बोले डीएओ
जिला कृषि पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि किसान को अनुदान पर दी जाने वाली रबी फसल का बीज डीलर को उपलब्ध करा दिया गया है. वर्तमान में मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना, जीरो टिलेज एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना का बीज किसान के लिए अनुदान राशि पर मिलने वाली बीज डीलर को उपलब्ध कराया गया है.
सुखाड़ व बाढ़ पीड़ित किसान करें ऑनलाइन आवेदन
लखीसराय. कृषि इनपुट अनुदान के राशि के लिए किसान अब अपना आवेदन कर सकते हैं. वह किसान इस आवेदन का ऑन लाइन करायेंगे जिनके खेत में पानी नहीं रहने के कारण बुआई नहीं हो सकी थी. या वह किसान जिनका फसल बाढ़ के पानी में क्षतिग्रस्त हो चुका है.
किसान आवेदन के साथ खेत का लगान रसीद के साथ एलपीसी अनिवार्य रूप से लगायेंगे. किसान को प्रति हेक्टेयर 13 हजार पांच सौ रुपये अनुदान दी जायेगी. किसान अपना आवेदन डीभीटी एग्रीकल्चर डॉट बीआईएच डॉट एनआईसी डॉट इन पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं.