लखीसराय. जिला मुख्यालय नया बाजार स्थित केआरके मैदान में श्रम संसाधन विभाग से संबद्ध जिला नियोजनालय ने बुधवार को नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, नियोजन विभाग के भागलपुर प्रमंडल के उपनिदेशक शंभु नाथ सुधाकर व सहायक निदेशक मो तौसिफ क्याम व अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विधिवत रूप से राष्ट्रगान के साथ शुरू हुए मेले में आगत अतिथियों के लिए बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मौके पर डीएम ने कहा कि नियोजन मेले में कौशल क्षमता रखने वाले अभ्यर्थी व नियोजन दाता को एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है. दोनों का संगम कराने को लेकर यह विभागीय आयोजन काफी प्रशंसनीय है. कौशल प्राप्त अभ्यर्थियों की काफी संख्या में यहां उपस्थिति दिख रही है. नियोजन दाता को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा. इसके लिए श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के पदाधिकारी कर्मचारी बधाई के लायक हैं. मेरी ओर से सभी को शुभकामना है.
नियोजन मेले में शामिल हुए कुल 23 नियोजक
मेले के दौरान विभिन्न नियोजन दाताओं की ओर से 25 स्टाल लगाये गये थे. नियोजन मेले में कुल 23 नियोजक शामिल हुए. इसमें कुल 1348 अभ्यर्थियों ने आवेदन के साथ बायोडाटा जमा किया. इसमें से 588 अभ्यर्थियों का चयन मेला स्थल पर किया गया. वहीं पांच सरकारी विभागीय स्टॉल के द्वारा 313 अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया गया. इसके पश्चात नियोजन पक्ष, श्रम व प्रशिक्षण पक्ष, केवाईपी की ओर से संचालित योजनाओं को लेकर 32 लाभुकों को प्रमाण पत्र दिया गया. मेला स्थल पर चयनित दो अभ्यर्थियों को डीएम ने नियुक्ति पत्र भी दिया गया.
इनका रहा सहयोग
इस नियोजन मेला को सफल बनाने में जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय, जिला कौशल प्रबंधक सुधांशु शेखर, जिला कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि, निम्नवर्गीय लिपिक नीतिश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर मो खुर्शीद आलम एवं अन्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस नियोजन मेला में जिला मुख्यालय के दक्ष हॉस्पिटल का काउंटर लोगों को काफी आकर्षित कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है