सहायिका को नहीं करने दिया जा रहा योगदान
लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत बिल्लो पंचयात के वार्ड संख्या सात में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका की नियुक्ति के दस माह बाद भी सेविका और पर्यवेक्षिका द्वारा योगदान करने देने की शिकायत जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) से की गयी है. पीड़िता रुपा कुमारी ने इस संबंध में डालसा को लिखित […]
लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत बिल्लो पंचयात के वार्ड संख्या सात में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका की नियुक्ति के दस माह बाद भी सेविका और पर्यवेक्षिका द्वारा योगदान करने देने की शिकायत जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) से की गयी है.
पीड़िता रुपा कुमारी ने इस संबंध में डालसा को लिखित शिकायत करते हुए कानूनी सहायता की मांग की है, जिसके आलोक में डालसा सचिव आरआर रमन ने रामगढ़ चौक प्रखंड के सीडीपीओ से इस दिशा में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 20 दिनों के अंदर उनके कार्यालय में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है.
वहीं डालसा सचिव के निर्देश पर रिटेनर अधिवक्ता रजनीश कुमार ने जब आवेदिका से बात कर जांच पड़ताल की, तो पाया कि रुपा कुमारी को 23 जनवरी 2019 को ही तत्कालीन महिला पर्यवेक्षिका द्वारा आमसभा से सहायिका के रुप में चयन कर चयन पत्र भी दे दिया है, लेकिन उनका तबादला रामगढ़ चौक हो जाने के बाद उनकी जगह पर्यर्वेक्षिका के पद अर्चना कुमारी के योगदान देने के बाद से योगदान नहीं करने दिया जा रहा है. आगे दोनों पक्षों से इस संबंध में पूछताछ व जांच के बाद न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी.