21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक ही परिवार के छह लोगों को मिली राशि, तो कई परिवार रह गये वंचित

पिपरिया : प्रखंड अंतर्गत पिपरिया पंचायत में आयी बाढ़ के बाद अनुदान राशि को लेकर इन दिनों माहौल काफी गर्म है. अनुदान राशि में अनियमितता की शिकायत मिलने पर ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है. जानकारी के अनुसार पिपरिया पंचायत के सभी वार्ड में जिसकी उम्र 25 वर्ष है उस परिवार के एक सदस्य के […]

पिपरिया : प्रखंड अंतर्गत पिपरिया पंचायत में आयी बाढ़ के बाद अनुदान राशि को लेकर इन दिनों माहौल काफी गर्म है. अनुदान राशि में अनियमितता की शिकायत मिलने पर ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है. जानकारी के अनुसार पिपरिया पंचायत के सभी वार्ड में जिसकी उम्र 25 वर्ष है उस परिवार के एक सदस्य के खाते में अनुदान राशि मिलना तय हुआ था, लेकिन गांव के कुछ दलालों के चक्कर में मामला कुछ और हो गया.

जिस घर के सदस्यों का दलालों से साठ-गांठ था उनके परिवार के सभी सदस्यों के खाते में अनुदान की राशि पहुंच गयी और वार्ड के अन्य सदस्य सिर्फ फार्म भरकर सीओ कार्यालय का चक्कर लगाते फिर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 7,8,10,11 और 12 में अनुदान राशि किसी परिवार के सदस्यों के खाते में नहीं पहुंची है और पंचायत के अन्य वार्डों के सभी लोगों को राशि मिल चुकी है.
इतना नहीं अन्य वार्डों किसी-किसी परिवार के सभी सदस्यों के खाते में राशि पहुंचने की बात कही जा रही है, तो किसी परिवार के मुखिया तक के खाते में भी राशि नहीं मिल पायी है. इस संबंध में बड़हिया व पिपरिया के अंचलाधिकारी एक दूसरे पर मामले को फेंक कर अपने कर्तव्य की पूर्ति करने की बात कह रहे हैं.
बोले वार्ड सदस्य
मनीष कुमार ने बताया कि सबसे पहले उनके द्वारा ही वार्ड के सभी लोगों का फार्म भर कर सीओ बड़हिया कार्यालय में जमा किया गया था और वहां से उन्हें आश्वासन भी मिला था कि उनके वार्ड में अनुदान की राशि सबसे पहले जायेगी, लेकिन इतनी महेनत के बावजूद भी आज तक उनके वार्ड में राशि नहीं मिली है. वार्ड संख्या 14 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ज्ञानचंद राय ने कहा कि जिस तरह से वे लोग दिन रात मेहनत करके घर-घर जाकर सभी लोगों का फॉर्म भरा और बहुत ही उत्साह से जमा किये थे, लेकिन उनलोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही है.
उन्होंने बताया कि पांच वार्ड सदस्यों ने मिलकर यह फैसला किया है कि अगर 19 नवंबर तक उनके वार्ड की जनता के खाते में अनुदान की राशि नहीं पहुंचती है तो वे लोग सभी जनता के साथ जिला समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन करेंगे, चाहे वो जितना दिन के लिए ही क्यों न करना पड़े.
वार्ड संख्या 11 के सदस्य आनंदी राय ने कहा है कि वे लोग गरीब परिवार से आते हैं. वे वार्ड सदस्य भी हैं, उन्होंने अपने वार्ड के लोगों का फॉर्म भरकर जमा किया, लेकिन आज एक महीना से ऊपर हो जाने के बावजूद उनके वार्ड के लाभुक को अनुदान राशि नहीं मिल पायी है. उनके यहां की जनता में आक्रोश है, वे अपनी जनता के साथ 20 नवंबर को समाहरणालय में आमरण अनशन पर बैठेंगे.
बाढ़ पीड़ित ने अनुदान राशि दिलवाने की लगायी गुहार
लखीसराय. जिले के पिपरिया प्रखंड के पिपरिया ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 7, 8, 10, 11 एवं 14 के वार्ड सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन पत्र जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी को सौंपकर बाढ़ पीड़ित परिवार को चिह्नित कर बाढ़ की अनुदान राशि दिलवाये जाने की मां की है.
डीएम को सौंपें पत्र में पिपरिया पंचायत के वार्ड सदस्य मुन्ना कुमार, मंजू देवी, राम दुलारी देवी, ज्ञानचंद्र राय, आनंदी राय, पिपरिया सरपंच हाकी देवी, पूर्व मुखिया मोहन भगत सहित अन्य पीड़ित परिवार ने भी जिलाधिकारी से इन मामलों पर अनुदान की राशि से वंचित लोगों के बीच अविलंब अनुदान राशि दिलवाने की गुहार लगायी है.
जिलाधिकारी को सौंपी पत्र में इन लोगों ने कहा है की पिपरिया पंचायत के कुछ वालों को राजनीतिक साजिश के तहत जान-बूझ कर पीड़ित परिवार को बाढ़ राहत मुआवजा दिलवाने से वंचित रखा गया है, जो कि सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि राहत एवं विकास में राजनीति किया जाना दुर्भाग्य जनक है.
बोले सीओ
बड़हिया के अंचलाधिकारी रामआगर ठाकुर ने बताया कि उनके यहां से सभी आवेदनों को पास कर दिया गया है, अब पिपरिया के सीओ ही जानेंगे कि उन्हें क्या करना है. वहीं पिपरिया के सीओ नीरज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके यहां कोई सिस्टम नहीं है. उन्हें जो करना था करके जिला भेज दिये हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel