लखीसराय : केंद्र सरकार बेरोजगारी को दे रही है बढ़ावा: कन्हैया
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में सोमवार को भाकपा शहीद राजनदंन स्मृति केंद्र के तत्वावधान में शहीद प्रो राजनंदन की प्रतिमा का अनावरण किया गया. भाकपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सह जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार तथा भाकपा के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक कॉ सत्यनारायण सिंह ने प्रतिमा […]
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में सोमवार को भाकपा शहीद राजनदंन स्मृति केंद्र के तत्वावधान में शहीद प्रो राजनंदन की प्रतिमा का अनावरण किया गया. भाकपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सह जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार तथा भाकपा के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक कॉ सत्यनारायण सिंह ने प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली इकाइयों को निजी हाथों में सौंपने की पूरी तैयार कर ली है.