10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय टीम ने की पीडीएस डीलर बहाली में अनियमितता मामलों की जांच

लगभग 30 अभ्यर्थियों ने जांच टीम के समक्ष मुलाकात कर रखी अपनी पक्ष राज्यस्तरीय दो सदस्य जांच दल सभी परिवादी से परिसदन में की मुलाकात लखीसराय : नयी जन वितरण प्रणाली अनुज्ञप्ति में अनियमितता की जांच के लिए गठित राज्यस्तरीय दो सदस्य वाली जांच दल के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 20 नवंबर मंगलवार को पूर्वाहन 11:00 […]

  • लगभग 30 अभ्यर्थियों ने जांच टीम के समक्ष मुलाकात कर रखी अपनी पक्ष
  • राज्यस्तरीय दो सदस्य जांच दल सभी परिवादी से परिसदन में की मुलाकात
लखीसराय : नयी जन वितरण प्रणाली अनुज्ञप्ति में अनियमितता की जांच के लिए गठित राज्यस्तरीय दो सदस्य वाली जांच दल के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 20 नवंबर मंगलवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से 1:00 अपराहन तक जिलेभर के कुल 30 पीडीएस अभ्यर्थियों की फरियाद सुनी एवं उनके पक्ष को गंभीरता पूर्वक अनुश्रवण किया.
लखीसराय जिला अतिथिगृह में नयी जन वितरण प्रणाली अनुज्ञप्ति में हुई गड़बड़ी की जांच से संबंधित शिकायत करने वाले अभ्यर्थियों की अलग-अलग पक्ष को सुनें एवं उनके बयान को कागजी दस्तावेज सहित कलमबद्ध किया एवं इसके बाद इस विशेष दो सदस्य राज्यस्तरीय जांच दल की ओर से अपने जांच प्रतिवेदन को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव कार्यालय में समर्पित किया जायेगा.
इस बीच जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बृजेश कुमार विकल ने जिले के सभी दावा एवं आपत्ति दायर करने वाले संबंधित परिवारों से उक्त तिथि एवं समय पर परिवादी आवेदन के साथ जांच दल के समक्ष उपस्थित होकर संबंधित विषय पर अपना पक्ष रख रखने की भी गुजारिश की थी.
विदित हो कि इस राज्यस्तरीय जांच दल का गठन राज्य खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव की ओर से मुंगेर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव एवं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उपनिदेशक रामानुग्रह प्रसाद सिंह सहित बेगूसराय के जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो जियाउर रहमान को लखीसराय जिले में संपन्न नयी पीडीएस दुकानदार बहाली अनियमितता मामलों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.
इस दौरान मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त के सचिव एवं डीएसओ बेगूसराय कार्यालय के सहायक कर्मी राजकुमार, जयचंद एवं श्याम कुमार भी मौजूद थे. इस बीच जिला आपूर्ति विभाग की ओर से विशेष प्रतिनियुक्त सहायक जावेद रब एवं अनुसेवक विपिन कुमार भी मौजूद थे.
मौके पर जिला आपूर्ति विभाग की ओर से जांच अधिकारी को संबंधित हर संचिका एवं काव्य की दस्तावेज को उपलब्ध कराया गया. इस बीच प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव रामानुग्रह प्रसाद सिंह ने बताया की इस जांच टीम का गठन सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्राद यादव की शिकायत पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव की ओर से किया गया था.
इस दौरान विधायक श्री यादव के द्वारा भी दो अभ्यर्थियों के पीडीएस दुकानदार बहाली को लेकर अनियमितता की शिकायतें की गयी थी जबकि इसके पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में कुल 12 अभ्यर्थियों की ओर से इस बाबत में अलग-अलग आवेदन पत्र देकर परिवार कराया गया था. इस बीच बुधवार को स्थानीय परिसदन में राज्यस्तरीय जांच दल के समीप कुल 25 अभ्यर्थियों ने मौजूद होकर जांच अधिकारी के समक्ष अपनी अपनी बातें रखी.
इस बीच जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया जिलास्तरीय पीडीएस बहाली मामलों की विशेष जांच कर रहे एडीएम एवं उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल एवं अनुमंडलाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह के संयुक्त नेतृत्व में जिलास्तर पर भी तीन सदस्यीय जांच एवं अनुश्रवण दल का गठन किया गया है. उन्होंने कहा इस तीन सदस्यीय जिलास्तरीय जांच दल की ओर से भी सभी पीडीएस बहाल दुकानदारों के कागज एवं दस्तावेजों का विधिवत गुरुवार से जांच पड़ताल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें