चानन : किऊल-झाझा रेलखंड के बीच मननपुर स्टेशन पर वर्षों से रेल अधिकारी को मेलजोल चली आ रही है. फुटपाथ पर लगे सैकड़ों दुकानदारों द्वारा जो पुलिस प्रशासन की मदद से मननपुर स्टेशन रेलवे परिसर में दुकान लगाकर अपना जीविकोपार्जन करते आ रहे थे लेकिन अचानक रेल पुलिस का डंडा चल गया और सारे परिसर में लगे दुकान को खाली करा दिया गया.
Advertisement
पैसे नहीं देने पर स्टेशन परिसर से हटवायी अस्थायी दुकानें
चानन : किऊल-झाझा रेलखंड के बीच मननपुर स्टेशन पर वर्षों से रेल अधिकारी को मेलजोल चली आ रही है. फुटपाथ पर लगे सैकड़ों दुकानदारों द्वारा जो पुलिस प्रशासन की मदद से मननपुर स्टेशन रेलवे परिसर में दुकान लगाकर अपना जीविकोपार्जन करते आ रहे थे लेकिन अचानक रेल पुलिस का डंडा चल गया और सारे परिसर […]
सूत्रों पर यकीन करें तो 20 दिनों से आरपीएफ के पास पैसा मननपुर से तसीलदारी का पैसा जाना बंद हो गया था. सूत्र बताते हैं कि प्रत्येक माह 90 हजार रुपये आरपीएफ झाझा को जाता था लेकिन अधिक होने के कारण कथित दलालों ने तसीलदारी छोड़ दिया, जिसके कारण गुस्साये आरपीएफ के अधिकारी ने परिसर में लगे सभी दुकानों को हटा दिया.
जब-जब पैसों की लेनदेन में खटास होती है, इसी तरह की पुलिसिया कार्रवाई की जाती है. बतातें चले कि सैकड़ों युवकों को बेरोजगार होने का कुछ लोग फायदा उठा सकते हैं और युवक भटक भी सकते हैं. इतनी संख्या में युवकों का फायदा उठाने से पीछे भी नहीं हटेंगे. बहुत से दुकानदार ऐसे हैं कि अगर एक दिन दुकान बंद हो गया तो उसका घर का चूल्हा भी नहीं जलेगा.
ट्रेन के ठहराव की मांग
लखीसराय. किऊल विकास समिति के सचिव सुरेश सिंह, नवल कुमार, अरूण कुमार सहित कई अन्य लोगों ने किऊल में जनशताब्दी, मिथिलांचल, गंगासागर एक्सप्रेस सहित किऊल में ठहराव वाली अन्य ट्रेनों का ठहराव किऊल में देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement