13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक राइफल, दो डेटोनेटर व बैग बरामद

चानन थाना क्षेत्र के पंचभूर पहाड़ की घटना लखीसराय : जिले के नक्सलग्रस्त चानन थाना क्षेत्र के गोबरदाहा के समीप पंचभूर पहाड़ी पर शनिवार की दोपहर 11 बजे कोबरा 207 बटालियन की ओर सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान नक्सलियों की ओर से जवानों पर फायरिंग की गयी. इसके बाद कोबरा बटालियन के […]

चानन थाना क्षेत्र के पंचभूर पहाड़ की घटना
लखीसराय : जिले के नक्सलग्रस्त चानन थाना क्षेत्र के गोबरदाहा के समीप पंचभूर पहाड़ी पर शनिवार की दोपहर 11 बजे कोबरा 207 बटालियन की ओर सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान नक्सलियों की ओर से जवानों पर फायरिंग की गयी. इसके बाद कोबरा बटालियन के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ जवाबी फायरिंग की.
कोबरा बटालियन की फायरिंग किये जाने के बाद नक्सली फायरिंग करते हुए घने जंगल का फायदा उठाते हुए फरार हो गये. सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों के शीर्ष नेताओं के जंगल में होने की सूचना पर कोबरा 207 बटालियन ने सर्च अभियान चलाया था. इस दौरान चानन थाना क्षेत्र के गोबरदाहा के पास पंचभूर पहाड़ी के समीप संतरी नक्सलियों ने कोबरा जवानों को देखते ही फायरिंग कर दी.
इसका जवाब कोबरा जवानों की ओर से मिलने के बाद नक्सली भाग खड़े हुए. नक्सलियों के भागने के क्रम में उनसे छूटे सामान को कोबरा बटालियन ने बरामद कर लिया. सूत्रों के अनुसार, दोपहर एक बजे तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही. सूत्रों की माने तो दोनों तरफ सौ राउंड से अधिक फायरिंग की गयी. वहीं सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ समाप्त होने के बाद से सर्च अभियान चलाया गया.
अभी तक कोबरा बटालियन के हाथ नक्सलियों के भागने के दौरान छूटा एक राइफल, दो पावर जेल, दो डेटोनेटर सहित पिट्ठू बैग व कई नक्सलियों के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अन्य सामग्री बरामद की गयी है. हालांकि इस संबंध में पुलिस विभाग के सभी अधिकारी जंगल से कोबरा बटालियन के लौटने के बाद ही पूरी जानकारी देने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें