भूमि विवाद के निबटारे को लेकर 10 सदस्यीय टीम गठित
लखीसराय : खुटहा पिपरिया दियारा के भूमि विवाद निबटारा को लेकर जिले के बड़हिया थाना परिसर में मंगलवार को खुटहा पिपरिया के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता सीओ रामआगर ठाकुर ने की. जिसमें एसडीपीओ रंजन कुमार, बीडीओ नीरज कुमार एवं थानाध्यक्ष डीके पांडेय उपस्थित थे. बैठक में विगत वर्ष […]
लखीसराय : खुटहा पिपरिया दियारा के भूमि विवाद निबटारा को लेकर जिले के बड़हिया थाना परिसर में मंगलवार को खुटहा पिपरिया के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता सीओ रामआगर ठाकुर ने की. जिसमें एसडीपीओ रंजन कुमार, बीडीओ नीरज कुमार एवं थानाध्यक्ष डीके पांडेय उपस्थित थे.
बैठक में विगत वर्ष 2018 में खुटहा एवं पिपरिया में जोत भूमि विवाद में बनी सदस्यों के निर्णय को सुनाया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि जबतक खुटहा पिपरिया दियारा सीमांकन मापी नहीं हो जाता है, तब तक जोत आबाद किया जाय.
इसका कोई उल्लंघन करता है उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी, जिसपर सहमति बनी और 10 सदस्यीय टीम का गठन किया गया. इस टीम में खुटहा पश्चिमी से मुखिया प्रतिनिधि रामानूज सिंह, पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अवधी सिंह के अलावा बमबम सिंह, उमाशंकर सिंह, गुड्डू सिंह, धनंजय सिंह, संजय सिंह, अजय सिंह, रामबालक सिंह आदि को बनाये गये हैं.
बोले एसडीपीओ: एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया खुटहा पिपरिया दियारा में सीमांकन बैठक में फैसला लिया गया कि जब तक सीमांकन एवं मापी नहीं हो जाती है, तब तक पूर्व निर्णय के तहत भूमि का जोत आबाद किया जायेे, उसका कोई उल्लंघन करेंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जिसके लिए 10 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है.