11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उषा की हत्या के बाद बालूपर में पसरा सन्नाटा पुलिस को कुछ भी बताने से ग्रामीणों का इंकार

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के बालूपर रामटोला में उषा देवी की निर्मम हत्या के बाद मातमी सन्नाटा फैला हुआ है. वहीं पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी ग्रामीण कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है. जबकि पति-पत्नी के बीच चल रहे तनाव के बाद पत्नी की पति हरेराम पासवान द्वारा निर्मम हत्या […]

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के बालूपर रामटोला में उषा देवी की निर्मम हत्या के बाद मातमी सन्नाटा फैला हुआ है. वहीं पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी ग्रामीण कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है. जबकि पति-पत्नी के बीच चल रहे तनाव के बाद पत्नी की पति हरेराम पासवान द्वारा निर्मम हत्या की बात सभी ग्रामीण जानते हैं.

हत्या के बाद हत्यारा पति कब तक घर में रहा व कब फरार हुआ है. इस बात की जानकारी ग्रामीण को है, लेकिन ग्रामीण पुलिस-कोर्ट के पचड़े में नहीं पड़ना चाहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस मुहल्ले के अधिकांश लोग मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन करते हैं. पुलिस व कोर्ट के पचड़े में फंस वह उलझना नहीं चाहते हैं.
ग्रामीण ने दबी जुबान ही बताया कि हरेराम पासवान की पत्नी एक अच्छे चरित्र की थी लेकिन उसके पति उसे झूठे मनगढ़ंत आरोप लगाकर उसे मारते-पीटते रहता था. उषा अपने बच्चे का लालन पोषण बड़ी ही तकलीफ से कर रही थी. उषा एक अच्छे परिवार की बेटी थी, वह दुख में भी रहकर किसी से कुछ नहीं कहती थी. उषा स्वयं सहायता समूह में शामिल होकर छोटा-मोटा रोजगार कर अपने व अपने एक पुत्र का पेट भरती थी.
हत्यारा पति पुलिस की गिरफ्त से बाहर, ग्रामीणों में रोष
हत्या के बाद मुहल्ले के लोग भले ही पुलिस को कुछ नहीं बता रहा हो लेकिन हत्यारा पति के प्रति लोगों के दिल में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि दो-चार दिन पूर्व ही हरेराम अपने घर पहुंचा था, लेकिन वह अपनी पत्नी की हत्या कर देगा, यह लोगों को पता नहीं था.
उषा की हत्या के बाद पुलिस ने उसके छोटे पुत्र सुजीत के माध्यम से हत्या की गुत्थी तुरंत सुलझा ली. लेकिन हत्यारा पति पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उषा की हत्या के बाद उसकी मां, भाई व पिता हरेराम के प्रति काफी आक्रोशित है, वहीं तीन बच्चे के सिर पर मां की ममता हट जाने को लेकर परिजन एवं ग्रामीणों में काफी दुख है.
चार-पांच दिन पूर्व ही दिल्ली से आयी थी पत्नी
दिल्ली में अपने पति व बच्चे के साथ रह रही पत्नी उषा देवी ने पति की हरकत से परेशान होकर चार-पांच दिन पूर्व ही अपने पुत्र को लेकर दिल्ली से अपने घर टाउन थाना क्षेत्र के बालूपर रामटोला पहुंचा था, लेकिन उसे क्या पता था कि काल के रूप में उसका पति भी उसके पीछे-पीछे आ जायेगा व उसकी हत्या कर देगा.
ग्रामीणों ने अनुसार चार-पांच दिन पूर्व ही पत्नी उषा पति को दिल्ली में छोड़कर अपने पुत्र के साथ अकेले दिल्ली से घर आ गयी, लेकिन उसके पीछे-पीछे पति हरेराम भी घर पहुंच गया व पत्नी से बिना बात किये घर में न रहकर कहीं और रह रहा था. वहीं सोमवार की रात पति हरेराम अपने एक साथी के सहयोग से घर में प्रवेश कर गया व छोटे पुत्र के सामने ही पत्नी उषा की हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें